यूपी के पंचायत चुनावों में बीते दिन बीजेपी के 16 जिला पंचायत अध्यक्षों को निर्विरोध चुन लिया गया। वहीं सामजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस के जरिए जिला पंचायत उम्मीदवारों को बंधक बना लिया और उन्हें नामांकन तक नहीं भरने दिया। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन गोरखपुर में नॉमिनेशन केंद्र पर हुई धक्कामुक्की का एक वीडियो भी साझा किया। यूपी में हुए पंचायत चुनाव को लेकर अब भाजपा पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का भी गुस्सा फूटा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वालों ने लूटकर रख दिया है, गणतंत्र।
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर किया गया पूर्व आईएएस का यह ट्वीट खूब सुर्खियों में हैं। यूपी में निर्विरोध चुने गए जिला पंचायत अध्यक्षों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “जो आज यूपी में हुआ, ऐसा लग रहा था जैसे लोकतंत्र सरे-बाजार लुट रहा हो।”
सूर्य प्रताप सिंह ने मामले को लेकर ट्वीट में आगे लिखा, “छीना झपटी, खरीद-फरोख्त, अपहरण, विरोधी के पर्चे दाखिल न होने देना, डराना-धमकाना, घर-दुकान गिरा देना, फर्जी मुकदमे, लोग जान बचाकर प्रदेश तक छोड़कर भाग गए हैं।”
जो आज यूपी में हुआ ऐसा लग रहा था जैसे लोकतंत्र सरे-बाजार लुट रहा हो-
छीना झपटी,खरीद फरोख्त, अपहरण,विरोधी के पर्चे दाखिल न होने देना,डराना धमकाना, घर-दुकान गिरा देना,फर्जी मुक़दमे,लोग जान बचाकर प्रदेश तक छोड़कर भाग गए l
लोकतंत्र की दुहाई देने वालों ने लूट कर रख दिया,गणतंत्र l
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 26, 2021
सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने तंज कसते हुए आगे लिखा, “लोकतंत्र की दुहाई देने वालों ने लूटकर रख दिया, गणतंत्र।” बता दें कि सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी जमकर कमेंट किये। एन चौहान नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “आज लोकतंत्र का गला घोंटा गया, प्रशासन ने गुंडागर्दी की सीमा पार की।”
किरण नाम की यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “तानाशाही चरम पर है। हम गुलाम भारत में हैं, लगता है कि फिर से एक आजादी की लड़ाई लड़नी होगी।”
दूसरी ओर अंकित नाम के यूजर ने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कमेंट किया, “भाजपा गलत है, इसका मतलब ये नहीं कि सपा पार्टी सही है। इनका जंगलराज भी पूरे देश ने देखा था।”
‘लोक-तंत्र’ में सोटा खाता ‘लोक’ और गोता खाता ‘तंत्र’ l #पंचायत_चुनाव #गोरखपुर pic.twitter.com/MotwBsk1Se
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 26, 2021
बता दें कि पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने गोरखपुर में पंचायत चुनाव से जुड़ा एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें लोग धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “लोक-तंत्र में सोटा खाता ‘लोक’ और गोता खाता ‘तंत्र’।” इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कसा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “चुनाव आया तो पीएम मोदी को अयोध्या याद आया।”
