भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह महंगाई को लेकर दिये गए बयान से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने ‘पंचायत यूपी आजतक’ में महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में महंगाई मुद्दा नहीं बन सकता है। बयान में उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में महंगाई है ही नहीं। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर तो कमेंट कर ही रहे हैं, साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने भी खूब निशाना साधा।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “भाजपा अध्यक्ष कह रहे हैं यूपी में कोई महंगाई नहीं है। सीएम योगी कह रहे हैं कि वे 25 रुपये की बिजली अस्सी रुपये में दे रहे हैं।”

पूर्व आईएएस ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “जनता मर रही है, परेशान है और यहां अंडबंड बयानबाजी हो रही है।” सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, “महंगाई देश का गरीब झेल रहा है, हर मोड़ पर कठिनाई का सामना कर जैसे-तैसे जीवन बिता रहा है। इतने अहंकारी तो मत बनिए।”

 


भाजपा नेता के इस बयान को लेकर सपा नेता आईपी सिंह ने उन्हें ढोंगी बताया। आईपी सिंह ने स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर तंज कसते हुए लिखा, “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मैं भली-भांति जानता हूं। जिनके लिए कभी सौ की नोट बहुत बड़ी थी, एबीवीपी कार्यालय पर जमीन पर पड़ी दरी पर सो जाते थे।”


सपा नेता ने ट्वीट में आगे लिखा, “आज आम भाजपाई नेता जैसे अरबपति हैं। इसलिए उन्हें यूपी में महंगाई नजर नहीं आ रही है। जनता इन ढोंगियों को समझ चुकी है।” बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष को लेकर किये गए ट्वीट यहीं नहीं रुके।

पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और लिखा, “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में महंगाई ना है और ना ही महंगाई कोई मुद्दा है।”

रोहिणी सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “जब जनता बुनियादी मुद्दों पर प्रश्न करना छोड़ देती है, तब नेताओं में ऐसा दुस्साहस आना लाजमी है। पहले आपको मजबूर बनाएंगे, फिर आपकी मजबूरी पर हंसेंगे।”