टोक्यो ओलंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा ने 13 सालों बाद ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया। दूसरी ओर भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने भी 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। दोनों की जीत को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है। वहीं पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने बजरंग पूनिया और नीरज चोपड़ा को बधाइयां देते हुए उन्हें लोगों से सावधान रहने की भी सलाह दी है।

पूर्व आईएएस सू्य प्रताप सिंह ने नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को बधाइयां देते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “शाबास किसान पुत्रों, नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया।” सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “लेकिन उन पीठ थपथपाने वालों से सावधान रहना, जिनके दूसरे हाथ में वोट का खंजर है।”

सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। सिकंदर नाम के यूजर ने लिखा, “उनके हाथ पीठ पर रखने ही मत देना, जिसने आपके किसान पिताओं पर छूरा भोखा है।”


सौरभ द्विवेदी ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “बिल्कुल सही बात है सर, पीठ थपथपाकर वोट बटोरने की कोशिश जारी है। चाहे चंद्रयान हो, चाहे ओलंपिक हो, चाहे वैक्सीन का सर्टिफिकेट हो, अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में साहेब माहिर हैं।”

जेए भाटिया नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “दम से फेंकने वाले ने करोड़ों इंसान का दिल जीत लिया।” अनूप नाम के यूजर ने लिखा, “आने वाले वक्त में ये गोल्ड ज्यादा हो सकता है, क्योंकि खेल में टैलेंट का ही बोलबाला है। फिर भी टैलेंट का कद्र नौकरी में क्यों नहीं? जब ट्रेनिंग देकर मेडल के लिए तैयार किया जा सकता है तो गरीब को फ्री शिक्षा देकर टैलेंट क्यों नहीं बढ़ाया जा सकता है?”

बता दें कि पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह अपने बेबाक विचारों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिन सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के महंगाई को लेकर दिये गए बयान पर भी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “चिढ़ा लो युवाओं को जितना चिढ़ाना है, शायद आगे मौका न मिले। यूपी में बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है। यूपी में कोई महंगाई नहीं है। कहां से आती है इतनी बेशर्मी और झूठ?”