Javed Akhtar vs Tarek Fatah: हाल ही में लेखक तारिक फतेह और गीतकार जावेद अख्तर के बीच जमकर बहस देखने को मिली थी। इस बहस पर IAS अधिकारी संजय दीक्षित ने प्रतिक्रिया देते हुए जावेद अख्तर को घेरा है। संजय ने तारिक फतेह को सलाह देते हुए कहा, ‘आप जो जावेद अख्तर साहब से बहस कर रहे थे तो आपको पहले ये जान लेना चाहिए था कि जावेद अख्तर साहब इस लायक हैं भी की नही। जावेद अख़्तर साहब वैसे तो अपने आपको नास्तिक बोलते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर पुराना चोगा ओढ़ लेते हैं।’
संजय दीक्षित ने कहा, ‘मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूं जब जावेद साहब को दूसरी शादी करनी थी क्योंकि उनके पहली शादी में तमाम तरह की दिक्कतें आ रही थीं तो फिर उन्होंने तुरंत निकाह कर लिया। इस दौरान कुछ दिनों के लिए उन्होंने अपने नास्तिक का चोगा उतारा निकाह कर लिया और वापस नास्तिक बन गए।’
मेरी तारिक फतेह साहब को सलाह है कि जिस तरह वहां पर जावेद अख्तर द्वारा उनकी वंशावली के बारे में बोला गया था तो कम से कम उनको भी जावेद अख्तर की वंशावली के बारे में थोड़ी जानकारी जुटा लेनी चाहिए थी। जावेद अख्तर साहब इतिहास के बारे में क्या जानते हैं इसपर अगर आप चाहते तो उन्हें पकड़ सकते थे क्योंकि इतिहास पर उनका ज्ञान न के बराबर ही है।
बता दें कि तारिक फतेह और गीतकार जावेद अख्तर के बीच लाइव टीवी डिबेट के अलावा ट्टिटर पर भी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बहस छिड़ती रहती है। हाल ही में तारिक फतेह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘एक पाकिस्तानी पिता अपने दो छोटे और नादान बच्चों को क्या सिखा रहा है, नफरत करना… हिंदुओं से। धमकी देना और हिंसा करना। बच्चे कहते सुने जा रहे हैं कि इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर बना तो वह ऐसा सबक सिखाएंगे कि याद रखेंगे। देखिए बच्चों के पिता की आंखों में ये सब करवा के कितना गर्व है.. शॉकिंग।’
जावेद ने तारिक फतेह के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा ‘इस आदमी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पाकिस्तान गवर्नमेंट को इसे ढूंढ कर निकालना चाहिए और इसे भड़काऊ स्पीच देने के लिए गिरफ्तार करना चाहिए। हिंदू मायनॉरिटी के खिलाफ यह भड़काऊ भाषण दे रहा है। वहीं ये बच्चों का शोषण कर रहा है, उन्हें गलत राह पर ले जा रहा है। बच्चों का ब्नेनवॉश किया जा रहा है। वे इसी सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और कभी एक नॉर्मल इंसान नहीं बन पाएंगे।’