फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। कई अपनी लाइफ को शेयर करना पसंद करते हैं वहीं कुछ को इसे प्राइवेट रखना पसंद होता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी अपने निजी जीवन को काफी प्राइवेट रखती हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और पब्लिक स्पॉटिंग से ये पता चला है कि वो स्क्रीनप्ले राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। अब फैंस ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपने प्लान के बारे में खुलकर बताया।
लंबे समय से श्रद्धा कपूर डेटिंग और शादी को लेकर चल रही अटकलों को लेकर चर्चा में रही हैं। लेकिन अब आखिरकार उन्होंने एक फैन के सवाल पर दिया है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे सीधे उनकी शादी के प्लान को लेकर सवाल कर लिया। जिस पर अभिनेत्री ने तुरंत जवाब दिया। फैन ने पूछा, “श्रद्धा कपूर जी शादी कब करोगे?” इस पर श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “मैं करूंगी विवाह जरूर करूंगी।” उनका यह मजेदाकर और फौरन दिया गया जवाब देखते ही देखते वायरल हो गया। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर रिएक्ट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “मुझसे शादी कर लो),” वहीं दूसरे ने पूछा, “कब?” एक और कमेंट में लिखा था, “मगर मैडम कब करोगी?”
यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया को रिप्लेस करने पर बोलीं क्रिस्टल डिसूजा: प्लीज दूसरों को मत तोड़ें, नीचे ना गिराएं
बता दें कि साल 2024 से श्रद्धा कपूर, राहुल मोदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की और ना ही इससे इनकार किया है। मगर दोनों को अकसर साथ में देखा जाता है और श्रद्धा उनके साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। एक समय था जब उनके अलग होने की अफवाहें फैलीं, तब श्रद्धा ने राहुल के साथ वड़ा पाव खाते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इन अफवाहों को खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ ने तोड़ा राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड, क्या अब दे पाएगी यश की ‘केजीएफ 2’ को मात?
श्रद्धा के काम की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार राजकुमार राव के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था, जो एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने हाल ही में ‘ज़ूटोपिया 2’ के हिंदी संस्करण में जूडी हॉप्स के किरदार को अपनी आवाज दी है।
