I Want To Talk Movie Review Rating and Release \Updates: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी का निर्देशन ‘सरदार उधम’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके शूजित सरकार ने किया है। फिल्म में एक्टर को एक गंभीर बीमारी से ग्रसित दिखाया गया है। इस मूवी में जूनियर बच्चन के अलग-अलग लुक्स ने फैन को हैरान कर दिया है।
बता दें कि इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स और कॉइनो वर्क्स द्वारा किया गया है। वहीं, अब फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने इस पर अपना फैसला भी सुना दिया है। इसके साथ ही इम्तियाज अली और सुजॉय घोष ने भी मूवी देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर कर दिया है। चलिए जानते हैं उन्होंने फिल्म को लेकर क्या कहा है। वहीं, इस मूवी में अभिषेक बच्चन के अलावा अहिल्या बम्ब्रू, क्रिस्टिन गोडार्ड, जयंत कृपलानी और जॉनी लीवर समेत कई स्टार्स दिखाई दे रहे हैं।
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को रिव्यू तो अच्छे मिले हैं, लेकिन यह मूवी कमाई के मामले में फुस होती हुई नजर आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 3 बजे सिर्फ 3 लाख का बिजनेस किया है। ऐसे में लग रहा है कि यह पहले दिन 10 लाख भी नहीं कमा पाएगी।
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ रिलीज हो गई है और अब इस पर दर्शकों का रिएक्शन आना भी शुरू हो गया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि फर्स्ट हाफ थोड़ा घिसा-पिटा, लेकिन कुछ हिस्सों में अच्छा है। अभिषेक बच्चन कमाल के हैं। अब सबकी नजरें सेकंड हाफ पर है।
राजकुमार राव ने ‘आई वांट टू टॉक’ की समीक्षा करते हुए लिखा कि आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस खूबसूरत फिल्म को देखें। शूजित सरकार सर अपना जादू और कविता स्क्रीन पर लाए हैं। अभिषेक बच्चन सर आप इसमें बेदाग हैं। पूरी टीम को बधाई।
एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने भी फिल्म को लेकर इसके स्टार्स और डायरेक्टर को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस रत्न के लिए अभिनेता अभिषेक, शूजित दादा को ढेर सारी शुभकामनाएं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अभिषेक को टैग करते हुए लिखा कि अर्जुन से मिलने का इंतजार है।
वहीं, इम्तियाज अली के बाद सुजॉय घोष ने भी अभिषेक बच्चन की फिल्म देखी और एक्स हैंडल पर अपना रिव्यू शेयर किया। उन्होंने लिखा कि मैंने शूजित की ‘आई वांट टू टॉक’ देखी। बहुत अच्छी और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। शूजित इन फिल्मों में बेहतरीन हैं। इसके साथ ही उनके पास अभिषेक और कलाकारों का एक शानदार समूह है। अगर आप इसे देख सकते हैं, तो जरूर देखें।
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ देखने के बाद डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी इस पर अपना रिव्यू दिया था। उन्होंने लिखा कि सेंटी कर दिया यार, शूजित सरकार… बहुत शानदार। वहीं, एक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि अभिषेक बच्चन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ। बहुत बढ़िया और शुभकामनाएं, रितेश शाह।