बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने बेशक फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। समीरा रेड्डी उन सेलेब्रिटीज में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूबसूरती की परिभाषा ही बदल गई है। लेकिन एक्ट्रेस और दो बच्चों की मां समीरा रेड्डी ने अपनी खामियों को अपनाते हुए और खुद से अधिक प्यार कैसे करें ये बताया है।
पिछले कुछ सालों में समीरा ने अपनी खामियों के बारे में खुलकर बात की है। इसके साथ-साथ उन्होंने युवा लड़कियों और महिलाओं को, विशेष रूप से मदर्स को खुद से और अपने शरीर से प्यार करने का संदेश दिया है। समीरा कहती हैं कि आप कौन हैं, इस बारे में किसी और की धारणा मायने नहीं रखती, खुद से प्यार करना और जैसे हो वैसे अपनाना जरूरी है।
समीरा हाल ही में ट्वीक इंडिया में बात करती नजर आईं। जहां उन्होंने अपने सोशल मीडिया और खुद की बॉडी पर खुलकर बात की। समीरा ने कहा कि उन्हें हमेशा से अपनी बाजुओं की चिंता रहती थीं कि वो कैसी दिखती हैं, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं।
स्ट्रेच मार्क्स के कारण नहीं पहने स्लीवलेस कपड़े
समीरा ने कहा,”मैं पूरी लाइफ अपनी आर्म्स को लेकर परेशान रहती थी। मेरे साथ बहुत दिक्कतें थीं, क्योंकि मेरी बाजुओं पर स्ट्रेच मार्क्स थे। मैंने कभी स्लीवलेस ड्रेसेस नहीं पहनीं। और जब आपने मुझे इवेंट और फैशन शो में देखा, मैं साथ में बॉडी किट रखती थी और मेकअप से अपने शरीर को कवर करती थी।”
43 साल की समीरा रेड्डी ने आगे कहा,”सोशल मीडिया ने मुझे मैं बनने का मौका दिया। जो बड़ी राहत है। अगर किसी की आपके बारे में राय है, तो ये उनकी राय है, उनका निर्णय है। आप इसे क्यों ले रहे हैं? आप उन्हें वो शक्ति क्यों दे रहे हैं? ये आपकी पावर है।”
समीरा इससे पहले बढ़ते वजन और सफेद बालों को लेकर भी बात कर चुकी हैं। वो इन सबको लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों को भी मुंह तोड़ जवाब दे चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा था,”अगर तुम्हें मुझसे कोई प्रॉब्लम हैं, अगर तुम्हें लगता है मैं अच्छी नहीं हूं और सफल नहीं हूं। तम्हें लगता है कि मैं मोटी हूं, एक अच्छी मां नहीं हूं। ये तुम्हारी दिक्कत है मेरी नहीं।”