बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया है और उनके अभिनय को लोग काफी पसंद करते हैं। अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म जोरम को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अभिनेता इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं।

अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान राजनीति में कदम रखने की खबरों पर खुलकर बात की है और अपना राजनीतिक प्लान बताया है। एक्टर ने बताया है कि उनको राजनीति में बहुत अधिक रुची है और उन्हें विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के दौरान लगभग हर राजनीतिक पार्टियों से कॉल आते हैं।

पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगे मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कि ’25 साल हो गए हैं मुझे इस फील्ड में आए हुए। इस दौरान कई विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हुए। जब-जब चुनाव आते हैं, मेरे शहर में अफवाह उड़ने लगती हैं कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं। मैं फोन उठाना बंद कर देता हूं, क्योंकि हर पार्टी से कुछ न कुछ निवेदन आते रहते हैं। फिर वहां से कोई न कोई दोस्त मुझे फोन करके कंफर्म करता है कि कहीं मनोज बाजपेयी किसी पार्टी से चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं, क्योंकि वह भी किसी पार्टी से उस संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ रहा होता है। फिर मुझे उसे यकीन दिलाना होता है कि मैं नहीं आ रहा हूं।’

राजनीति मेरी परवरिश का हिस्सा

एक्टर ने आगे कहा कि ‘दरअसल मैं जिस जगह से आता हूं, वहां राजनीति हमारे परवरिश का हिस्सा है। मैं सच कहूं तो मैं पॉलिटिकल एनालिस्ट बहुत अच्छा हूं। मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, जो मुझसे पूछते हैं कि मनोज भैया आपको क्या लगता है कि कौन जीतेगा, इसके अलावा पॉलिटिक्स पर हमारी बेहद गहराई से बातचीत होती है। पॉलिटिक्स को एनालाइज करने में और किसी पॉलिटिकल पर्सनालिटी की जर्नी को फॉलो करने में मेरी बहुत रुचि रहती है। मुझे नहीं पता कि मैं कलाकार कैसा हूं, लेकिन में राजनीति पर विश्लेषण बहुत अच्छा करता हूं।’

अभी बहुत काम करना है

एक्टर ने आगे कहा कि मेरी ये पूरी लाइफ पूरी तरह से एक अभिनेता की है। इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स ने अभी मेरा 25-30 पर्सेंट ही यूज किया है। अभी मेरे पास बहुत कुछ बाकी है। मुझे अभी बहुत काम करना है। अगर में एक्टिंग नहीं करूंगा तो भुला दिया जाऊंगा।