डिंपल कपाड़िया इस वक्त फिल्म ‘गो नोनी गो’ को लेकर चर्चा में है, जिसका प्रीमियर 23 अक्टूबर को MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुआ। डिंपल कपाड़िया के साथ ही इसमें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी शामिल हुए, लेकिन घर लौटते वक्त जो हुआ, उसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल जब डिंपल कपाड़िया से पैपराजी ने ट्विंकल खन्ना के साथ फोटो खिंचवाने को कहा तो उन्होंने बोला कि वो जूनियर एक्टर्स के साथ फोटो नहीं क्लिक करवाती हैं।
डिंपल कपाड़िया का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एटीट्यूड देख यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डिंपल कपाड़िया पैपराजी के सामने पोज दे रही हैं और तभी ट्विंकल खन्ना भी पीछे से चलकर आती दिख रही हैं। पैपराजी ने जैसे ही डिंपल से कहा कि वो ट्विंकल के साथ पोज दें तो उन्होंने कहा, “आई डोंट पोज विद जूनियर्स, आई ओनली पोज विद सीनियर्स। (मैं जूनियर्स के साथ फोटो नहीं खिंचवाती, मैं सिर्फ सीनियर्स के साथ फोटो खिंचवाती हूं।)”
यूजर्स के कमेंट्स
डिंपल की ये बात कई लोगों को पसंद नहीं आई, वहीं कुछ लोगों को समझ आया कि वो अपनी बेटी के साथ मस्ती कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “इनका एटीट्यूड बिल्कुल जया बच्चन जैसा है।” किसी ने लिखा कि कोई अपनी बेटी के बारे में ऐसे कैसे बोल सकता है। एक यूजर ने लिखा, “जूनियर्स का जमाना है मैम। ट्विंकल मैम और अक्षय सर इतने अच्छे इंसान हैं, ऐसे मत बोलो।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “अरे वो अपनी बेटी के साथ मस्ती कर रही हैं। अपनी बेटी की टांग खीच रही हैं।”
य
इस दौरान डिंपल कपाड़िया ने व्हाइट ड्रेस के साथ ब्राउन रंग का लॉन्ग श्रग पहना है और ट्विंकल खन्ना ने येलो रंग की सिल्क की साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। साथ ही अक्षय कुमार ग्रे कलर के सूट में नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि नॉन-फिक्शन बुक ‘मिसेज फनीबोन्स’ के बाद, 2015 में ट्विंकल ने ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ लिखी थी, जो शॉर्ट स्टोरीज का एक कलेक्शन ह, इसी की एक स्टोरी पर ‘गो नोनी गो’ फिल्म बनाई गई है। जिसमें डिंपल कपाड़िया, मानव कौल, आयशा रज़ा और अथिया शेट्टी नजर आने वाले हैं।