‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। विवेक ने ट्विटर पर कहा है कि उन्हें अपने जीवन में नरेंद्र मोदी से श्रोता नहीं मिला है। जिसपर यूजर्स ने मजे लेते हुए उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए।

दरअसल सबसे पहले विवेक ने ट्विटर पर लिखा था,”जब आप किसी की बात सुनते हैं और चुपचाप बस अपना सिर हिलाते हैं, तो ये बोलने वाले में ऑक्सीटोसिन छोड़ता है। ऑक्सीटोसिन एक तालमेल और विश्वास पैदा करने वाला न्यूरोकेमिकल है। अपने चारों ओर देखिए, जिन पर आप भरोसा करते हैं, वे सभी अच्छे श्रोता होने चाहिए। सुनना कला नहीं, विज्ञान है।#रचनात्मक चेतना।”

इसी ट्वीट को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा,”मैंने अपने पूरे जीवन में जिस महान श्रोता से मिला हूं वो हैं नरेंद्र मोदी। आप बताएं आपके लिए कौन है।” इसपर यूजर्स ने डायरेक्टर की चुटकी लेनी शुरू कर दी है। स्वप्निल नाम के यूजर ने उनसे पूछा,”अब कौनसी फिल्म का प्रमोशन करना है?” जिसपर विवेक ने जवाब दिया,”साइलेंट फिल्म।” अन्य यूजर ने लिखा,” विवेक ने आज तक जो भी कहा वो किसी भी आम आदमी के लिए सुनना मुश्किल है। मैं इसके लिए मोदी जी की सराहना करता हूं।”

प्रमोद कुमार ने लिखा,”विवेक तुम कितना बड़ा झूठ बोल रहे हैं। पूरा देश दिन-रात आंखे फाड़ के देखता है कि तुम्हारे नरेंद्र मोदी कही न कही बोलते रहते हैं। कभी टीवी पर, ट्विटर पर, रेडियो पर, मन की बात में या रैली और मीटिंग में। तुम इतने बड़े चमचे हो कि बोल रहे हो वो अच्छे श्रोता हैं।” दूसरी तरफ गोपाल सुतवाला ने लिखा,”सबसे बेहतर श्रोता तो मनमोहन सिंह थे। जो हमेशा सोनिया गांधी को सुना करते थे।”

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री पिछले कई समय से अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वैसे तो उन्होंने कई फिल्में बनाई लेकिन उन्हें फेम कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स से मिली।

इस फिल्म में जो मुद्दा लिया गया है वो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल है, लेकिन तमाम विवादों में घिरे रहने के बाद भी विवेक की इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से ये फिल्म देखने की अपील की थी।