दीपिका चिखलिया के कई सालों पहले दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाई थी और आज भी लोग उन्हें उसी रूप में देखते हैं। दीपिका को सीता की भूमिका निभाए तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन लोगों के मन में उनकी छवि आज भी वही है और दीपिका चिखलिया इसके साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहतीं। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में हैं, उसी में दीपिका के साथ ‘रामायण’ का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल दशरथ का रोल निभा रहे हैं। हाल ही में दीपिका चिखलिया से पूछा गया कि क्या वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि वो सीता रूप में जानी जाती हैं और सीता के रूप में ही मरेंगी।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि कुछ सालों पहले उन्हें ‘रामायण’ पर आधारित सीरियल में कौशल्या का किरदार ऑफर हुआ था। उन्होंने बताया कि पहले वो कंफ्यूज थीं कि उन्हें ये रोल करना चाहिए या नहीं, मगर फिर उनके भाई ने उनसे कहा, “तुम्हें सीता के रूम में जाना जाता है, तुम्हें सीता के रूप में ही मरना चाहिए।” एक्ट्रेस ने कहा कि ‘रामायण’ पर आधारित कुछ भी बना लिया जाए लेकिन 1980 में आई रामानंद सागर की ‘रामायण’ जितना लोकप्रिय नहीं होगा। इसलिए वो अपनी छवि के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहतीं।
अपनी छवि से खिलवाड़ नहीं करना चाहतीं दीपिका चिखलिया
उन्होंने कहा, “मुझे साफ तौर पर समझ में आ गया है कि लोग मुझे सीता जी के तौर पर जानते हैं और सागर की रामायण जितनी लोकप्रिय कोई और चीज नहीं होगी। फिर मैं अपनी छवि के साथ क्यों खिलवाड़ करूं? मैं सीता हूं, मैंने इसे स्वीकार किया है। 35 सालों से मैंने सीता होने की जिम्मेदारी ली है, तो फिर मैं कुछ और बनने की कोशिश क्यों करूं?”
दीपिका ने आगे कहा कि भगवान की भूमिका निभाकर खुद को भगवान मान लेना गलत है, लेकिन उन्हें ये भी पता है कि वो नेगेटिव रोल नहीं कर सकतीं, क्योंकि लोगों का उन्हें देखने का नजरिया अलग है। दीपिका चिखलिया ने कहा इस कारण से उन्होंने दो बड़े ऑफर ठुकरा दिए थे। मुझे फिल्म के लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस से मैसेज मिले और वे दोनों चाहते थे कि मैं हाथ में सिगरेट लेकर फिल्म में काम करूं। और मैंने मना कर दिया। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि आप मुझसे ऐसा कुछ कैसे पूछ सकते हैं?”
बता दें कि अरुण गोविल ने नितेश तिवारी की रामायण में दशरथ की भूमिका निभाई है और उनकी को-एक्ट्रेस ने उनकी जमकर तारीफ की है। इंदिरा कृष्णन इस फिल्म में कौशल्या की भूमिका निभा रही हैं और उन्होंने अरुण गोविल के लिए क्या कहा यहां पढ़ें…