‘मृणाल ठाकुर ने बहुत कम समय में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। वह साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की अच्छी फैन फॉलोइंग है।

मृणाल ‘सीता रामम’, ‘हाय नन्ना’ और कई अन्य साउथ फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। उनकी फिल्म हाय मन्ना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दिसंबर में थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्म दमदार कलेक्शन के साथ हिट साबित हुई थी। एक्ट्रेस ने साउथ के अलावा हिंदी की भी कई फिल्मों में भी काम किया है।

अब हाल ही में एक्ट्रेस से अधिक हिंदी रोमांटिक फिल्में न करने के बारे में पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह फिल्म निर्माताओं के सामने खुद को साबित करके थक गई हैं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने काफी कुछ कहा है। आइए आपको बताते हैं।

मृणाल ठाकुर ने कसा बॉलीवुड पर तंज

मृणाल ठाकुर ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा कि’ पता नहीं, शायद मैं अभी लव स्टोरी मिलने लायक पॉपुलर नहीं हुई हूं। गलत कह रही हूं? लव स्टोरी फिल्म पाने के लिए मुझे पॉपुलर होना होगा न? मुझे बहुत सारी फिल्में ऑफर हो रही हैं, लेकिन रोमांटिक फिल्में बिल्कुल नहीं। मैं लव स्टोरी करना पसंद करूंगी। मैं फिल्ममेकर्स के आगे खुद को साबित करते-करते थक चुकी हूं। मैं चाहती हूं कि ये अब अपने आप हो, मैं अब खुद से ये पूछना बंद कर चुकी हूं।’ अब, एक रेडिट यूजर ने एक्ट्रेस के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की है। जिसे देखने के बाद नेटिजन्स हिंदी फिल्म निर्माताओं के प्रति अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जब मुझे पता चला कि ‘मृणाल बॉलीवुड में उतनी लोकप्रिय नहीं हैं तो मुझे आश्चर्य हुआ। सीता रामम और हाय नन्ना में उनकी भूमिकाएं वास्तव में असाधारण थीं। दोनों की फिल्मों में वह शानदार लग रही थीं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बॉलीवुड में हमेशा से ही आउट साइडर को साइड किया गया है। मृणाल एक बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।’