बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने फैंशन को लेकर। हाल ही में अभिनेत्री पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आईं थीं। ये तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय अमिताभ बच्चन की बहू हैं।

उन्होंने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी। दोनों को फिल्म गुरू के सेट पर प्यार हुआ था। कपल की शादी को लगभग 16 साल हो गए हैं और उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन भी है। लेकिन ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि ऐश्वर्या राय को बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई उन्हें बच्चन बहू कहकर बुलाए।

मैं आज भी ऐश्वर्या राय हूं

दरअसल साल 2008 में एश्वर्या राय ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में बच्चन परिवार का टैग मिलने पर रिएक्ट किया था। एक्ट्रेस से सवाल किया गया था कि क्या बच्चन सरनेम लगाने के बाद ऐसा महसूस हुआ है कि ऐश्वर्या राय की अपनी खुद की पहचान कही दब जाएगी। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि “ये सवाल ऐसा है जिसका मेरी जिंदगी से कोई लेना-देना ही नहीं है। बच्चन बहू का टैग लोगों ने दिया है। ताकि पढ़ने में ग्लोरियश लगे। मुझे ये थोड़ा ड्रामेटिक साउड करता है। मैं ऐश्वर्या राय नाम की एक आम लड़की हैं जिसने अभिषेक बच्चन से शादी की है। आज भी मेरा नाम वहीं है।”

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लव स्टोरी

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात साल 2000 में आई फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ सेट पर हुई थी। हालांकि उस वक्त ऐश्वर्या राय और अभिषेक सिर्फ अच्छे दोस्त थे। इसके बाद कपल ने साथ में कई फिल्में की और 2006 से 2007 तक इन दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि फिल्म ‘गुरू’ की शूटिंग के दौरान ही इन दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और ऐश्वर्या-अभिषेक में प्यार हो गया।