बॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली नीना गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वह अकसर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। नीना गुप्ता किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने में हिचकिचाती नहीं हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने माना है कि उन्होंने हमेशा गलत आदमी को डेट किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने खुद को अपनी बेटी मसाबा की जिंदगी में आए उतार चढ़ाव का कारण भी मानती हैं।
रिलेशनशिप को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस
दरअसल नीना गुप्ता ने रणवीर अल्लाहबादिया को उनके यूट्यूब चैनल पर जब एक्ट्रेस से यूथ को रिलेशनशिप को लेकर सलाह देने के लिए कहा गया तो, एक्ट्रेस ने कहा कि “मैं रिश्ते पर सलाह देने वाली गलत इंसान हूं। मैंने हमेशा गलत लोगों को डेट किया है। कृपया मुझसे मत पूछें, क्योंकि मैं बहुत ही बेवकूफी भरा और बुरा जवाब दूंगी।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “जब में अपने प्रजेंट हस्बैंड से मिली तो वह पहले से शादीशुदा थे, उनके बच्चे थे, ऐसे में बहुत सारी मुश्किलें आईं। हमने कपल थैरेपी ली। दरसअल, बातचीत करना जरूरी है। खुद से भी बात करनी चाहिए। यहां तक कि मैं दीवार से भी बात कर सकती हूं।”
बेटी मसाबा के तलाक पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
वहीं नीना गुप्ता ने आगे कहा कि मसाबा पहले शादी नहीं करना चाहती थीं। वह अपने होने वाले पति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती थी। हालांकि जब मैंने शादी करने पर जोर दिया था जो एक गलती साबित हुई। वे अलग हो गए। मैं बुरी तरह टूट गई थी। मंटेना वाकई बहुत अच्छे इंसान थे और नहीं बनी तो नहीं बनी। मसाबा एक महीने से सुन्न थीं। वह बहुत कठिन समय था। बता दें कि मसाबा गुप्ता ने इस साल की शुरूआत में सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली है। गौरतलब है कि मसाबा नीना और वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं।