बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख हाल ही में एक इंवेंट का हिस्सा बने थे। जहां एक्ट्रेस ने एक ब्लू कलर की लूज शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। एक्ट्रेस हमेशा की तरह इस ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थीं। इस दौरान कपल ने मीडिया को काफी पोज भी दिए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

फोटोज सामने आते ही जेनेलिया की प्रेग्नेंसी के भी कयास लगाए जाने लगे। दरअसल पोज देते वक्स जेनेलिया बार-बार अपने एक हाथ से पेट को कवर कर रही थीं। इससे उनके फैंस को लगा कि एक्ट्रेस तीसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि अब इस खबर पर रितेश देशमुख ने रिएक्ट किया है, और प्रेग्नेंसी की खबरों की सच्चाई बताई है।

मां बनने वाली हैं जेनेलिया डिसूजा!

रितेश देशमुख ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जेनेलिया की प्रेग्नेंसी की खबरों के कयास लगाने वाले पोर्टल का स्क्रीनशॉट शेयर है। जिसके टाइटल में लिखा है कि “क्या जेनेलिया डिसूजा प्रेग्नेंट हैं? तस्वीर में जेनेलिया रितेश देशमुख के साथ पोज दे रही थीं तो फैंस को बेबी बंप देखा।” इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए रितेश ने लिखा कि “2-3 और बच्चे होने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से यह सच नहीं है।”

जेनेलिया और रितेश का रिश्ता

बता दें कि जेनेलिया और रितेश की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। शुरुआत में दोनों दोस्त थे लेकिन बाद में दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने साल 2012 में शादी कर ली थी। शादी के दो साल बाद साल 2014 में कपल ने अपने पहले बच्चे रियान का स्वागत किया।

इसके बाद साल 2016 में कपल के दूसरे बेटे राहिल का जन्म हुआ। रितेश और जेनेलिया अक्सर अपने परिवार के साथ नजर आते हैं। बता दें कि जेनेलिया और रितेश हाल ही में वेड फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इस फिल्म में बिग बॉस फेम जिया शंकर भी अहम भूमिका में थीं। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।