साउथ सिनेमा से खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस मंजुला श्रुति पर जानलेवा हमला हुआ है। मंजुला श्रुति पर उनके पति ने चाकू से कई वार किए। इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक के बेंगलुरु में उनके पति ने कथित तौर पर बेवफाई के शक में उन्हें चाकू मार दिया था। श्रुति का विक्टोरिया का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ‘अमृतधारे’ फेम मंजुला पर उनके पति अमरेश ने 4 जुलाई को हमला किया, जो एक ऑटो चालक है। श्रुति-अमरेश ने 20 साल पहले लव मैरिज की थी और दो बच्चे हैं। वो हनुमंतनगर में किराए के मकान में रह रहे थे।
एएनआई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में वेस्ट डिवीजन डीसीपी एस गिरीश के हवाले से कहा गया कि मंजुला ने कुछ टेलीविजन सीरियल्स में काम किया था और इसी दौरान अमरेश से प्यार हो गया था। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। अमरेश एक ऑटो चालक हैं। दोनों की शादी 20 साल पहले हुई थी। इनके दो बच्चे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों में पहले भी मतभेद होते रहते थे और लड़ते रहते थे। तीन महीने पहले मंजुला ने अपने पति के खिलाफ दहेज और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत कराई गई थी। लेकिन पिछले गुरुवार को ही दोनों फिर से एक साथ आ गए थे।’
सुलह के बाद किया जानलेवा हमला
पति के साथ तमाम विवादों के बाद मंजुला श्रुति और उनके पति के बीच सुलह हो गई थी। ऐसे में सुलह के अगले ही दिन उन पर जानलेवा हमला हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, अगले ही दिन अमरेश ने कथित तौक पर श्रुति पर हमला कर दिया। इस हमले को लेकर बताया जाता है कि जब उनके बच्चे कॉलेज गए थे तो अमरेश ने पहले मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और फिर उनकी पसलियों, जांघ और गर्दन पर कई बार चाकू से वार किए। कथित तौक पर उनका सिर दीवार पर मार दिया था।
पुलिस ने इस हमले को लेकर जानकारी दी कि हमले के बीच बाद में पड़ोसी वहां आ गए थे और उनका झगड़ा रुकवाया। इसके बाद एक्ट्रेस को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। ऐसे में हनुमंतनगर पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में अमरेश पर मामला दर्ज कर लिया।
‘बिग बॉस’ फेम अब्दू रोजिक पर लगा चोरी का आरोप, दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार