Huma Qureshi Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के परिवार में इस वक्त दुखद माहौल है। हाल ही में उनके चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हत्या कर दी गई। पार्किंग को लेकर हुई बहस में दो आरोपियों ने उन पर नुकीली चीज़ से हमला कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जहां एक ओर ये खबर उनके परिवार के लिए बेहद दुखद है, वहीं हुमा कुरैशी की प्रोफेशनल ज़िंदगी में उन्होंने लगातार सफलता हासिल की है। उन्होंने बॉलीवुड में मेहनत से अपना नाम बनाया और आज मुंबई में उनके पास एक शानदार बंगला है जहां वे अपने भाई साकिब सलीम के साथ रहती हैं।
Box office collection: ‘सैयारा’ की दमदार कमाई ज़ारी, जानें ‘महावतार नरसिंहा’ का हाल
हुमा कुरैशी की नेट वर्थ कितनी है?
नेट वर्थ (2025 अनुमान): ₹23-25 करोड़
BollywoodShaadis की रिपोर्ट के अनुसार, हुमा कुरैशी की कुल संपत्ति लगभग 23 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई फिल्मों, वेब सीरीज़, विज्ञापनों और सोशल मीडिया से होती है।
हुमा कुरैशी की कमाई के स्रोत:
- फिल्में और वेबसीरीज़
हुमा ने 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर से करियर की शुरुआत की और इसके बाद बदलापुर, महारानी, मॉनिका ओ माई डार्लिंग जैसी सफल फिल्मों और वेब सीरीज़ में शानदार भूमिकाएं निभाईं।
- ब्रांड एंडोर्समेंट
वे कई ब्रांड्स का चेहरा हैं और प्रति एड एंडोर्समेंट ₹2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
- सोशल मीडिया से इनकम
Instagram पर उनके 8.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। Hafi के अनुसार, उनकी सालाना इंस्टाग्राम कमाई ₹4.7 से ₹6.4 करोड़ तक होती है।
- संपत्ति और लाइफस्टाइल
हुमा और साकिब मुंबई के जुहू में एक लग्जरी बंगले में रहते हैं, जिसमें प्राइवेट स्विमिंग पूल और आर्ट कलेक्शन भी शामिल है। यहां क्लिक करके देखें बंगले की इनसाइड तस्वीरें।
हुमा कुरैशी ने अपने अभिनय से न सिर्फ बॉलीवुड में नाम कमाया है बल्कि सोशल मीडिया और ब्रांडिंग से खुद को एक सशक्त एक्ट्रेस के तौर पर साबित किया है।