बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साउथ और बॉलीवुड में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ओटीटी पर भी जलवा बिखेरने में कमी नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज ‘महारानी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच हुमा की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है और वो इसे सबसे छुपाकर रखना चाहती हैं। चलिए बताते है आखिर वो हैंडसम हंक कौन है, जिसके साथ 37 साल की हुमा का नाम जुड़ रहा है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि हुमा कुरैशी यंग और हैंडसम एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों को रिलेशनशिप में एक साल से ज्यादा का वक्त भी हो चुका है और एक्ट्रेस इसे सीक्रेट रखना चाहती हैं। हालांकि, रिलेशिनशिप की खबरों पर अभी तक ना तो हुमा ने और ना ही रचित ने रिएक्शन दिया है। इस पर दोनों की ओर से ऑफिशियल मुहर लगनी बाकी है। ऐसे में फैंस को इस पर कंफर्मेशन का बेसब्री से इंतजार है।

प्यार में धोखा खा चुकी हैं हुमा कुरैशी!

आपको बता दें कि हुमा कुरैशी कोई पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में नहीं हैं बल्कि इससे पहले एक्ट्रेस एक बार प्यार में धोखा खा चुकी हैं और ब्रेकअप का दर्द भी झेल चुकी हैं। खबरें थीं कि एक्ट्रेस फिल्ममेकर मुदस्सर अजीज संग रिश्ते में थीं। उन्होंने उनके साथ फिल्म ‘डबल एक्सल’ में काम किया था। कहा जाता है कि वो उनके साथ 3 सालों तक रिश्ते में थीं, जिसके बाद उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। हालांकि, अब तक ये सामने नहीं आ पाया कि इनका ब्रेकअप क्यों हुआ? इतना ही नहीं दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर भी रिएक्शन नहीं दिया है।

हुमा कुरैशी की प्रोफेशनल लाइफ

बहरहाल, अगर हुमा कुरैशी की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘एक थी डायन’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा साउथ में एक्ट्रेस ‘वलीमई’ जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्हें थाला अजित कुमार के साथ एक्शन मोड में देखा गया था। उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।