Raksha Bandhan 2018: गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली हुमा कुरैशी ने अपने भाई के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। हुमा ने अपने एक्टर भाई साकिब सलीम को राखी बांधी। साकिब हाल ही में सलमान खान की हिट फिल्म रेस 3 में नज़र आए थे। हुमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सलीम की तस्वीर को पोस्ट किया। उन्होंने सलीम के लिए क्यूट सा मेसेज भी लिखा। हुमा अपने भाई के बेहद करीब हैं। गौरतलब है कि फिल्मों में आने से पहले हुमा ने मॉडलिंग और विज्ञापनों में भी हाथ आज़माया था। वे अब तक 15 से ज़्यादा कमर्शियल एड कर चुकी हैं। शाहरूख खान के साथ उनका किया नेरोलैक एड काफी लोकप्रिय हुआ था लेकिन वो आमिर खान के साथ किया सैमसंग का विज्ञापन उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था।
डायरेक्टर अनुराग कश्यप, आमिर खान के साथ सैमसंग एड को शूट कर रहे थे। उसी शूट पर एड की एक्ट्रेस के तौर पर हुमा सेलेक्ट हुईं थीं, महज 1 मिनट की एड के बाद फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए उन्हें चुन लिया गया था। हुमा ने भी इस ऑफर को स्वीकार करते हुए अपने फिल्मी करियर की धमाकेदार शुरूआत की।
हुमा मानती हैं कि एक एक्टर को दूसरों के प्यार पर निर्भर रहना पड़ता है, यही कारण है कि ज़्यादातर एक्टर्स सेल्फ ओब्सेस्ड होते हैं और बुरे दौर में किसी भी आर्टिस्ट की लाइफ बेहद अकेलेपन भरी भी हो सकती है। दिल्ली में पली बढ़ी हुमा मुंबई की इन चुनौतियों का पहले से ही आकलन कर लिया था, शायद यही कारण है कि वे पिछले 5 सालों से अपने भाई के साथ ही गोरेगांव में रह रही हैं।
