एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके कपड़ों के लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियो पर लोग उनकी ड्रेस की जमकर मजाक बनाते हैं। हालांकि उर्फी को इस बात से फर्क नहीं पड़ता और वो अगले दिन एक और नए स्टाइल के साथ सामने आती हैं।
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बड़ी बहन फराह खान अली ने उर्फी के कपड़ों को लेकर तंज कसा है। फराह ने उर्फी के कपड़े और स्टाइल को डिसटेस्टफुल बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ”माफ करना, लेकिन इस जवान लड़की को अजीबो-गरीब पहनावे के लिए फटकार लगनी चाहिए। लोग इसका मजाक बना रहे हैं और यह सोच रही है कि वे इसके ड्रेसिंग के अंदाज को पसंद करते हैं। उम्मीद करती हूं कि ये बात कोई इसे समझाए।”
उर्फी को नहीं किसी की परवाह: उर्फी जावेद ने फराह की इन बातों का करारा जवाब दिया है। उर्फी ने लिखा, ”मैम आपकी नजरों में टेस्टफुल ड्रेसिंग क्या है? क्या आप मुझे बताएंगी। मुझे मालूम है कि लोग मेरे ड्रेसिंग सेंस को पसंद नहीं करते। मैं किसी बबल में नहीं रह रही हूं और मुझे लोगों के विचारों की परवाह नहीं है।”
रिश्तेदारों पर कसा तंज: आप ऐसे कपड़े पहनती होंगी, जिनपर डिजाइनर टैग होगा, लेकिन क्या यह टेस्टफुल है? आपके रिश्तेदार ऐसी फिल्मों में कास्ट होते हैं और ऐसी फिल्में बनाते हैं, जहां महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर आइटम नंबर करती हैं तो क्या वह टेस्टफुल है?’
फराह की फोटो शेयर कर पूछा सवाल: इतना ही नहीं उर्फी ने फराह की मोनोकिनी पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा,” मैं औरतों को नीचा दिखाना नहीं चाहती, लेकिन ये ढोंग मुझे पसंद नहीं है। आप जो चाहते हो पहन सकते हो और पोस्ट भी कर सकते हो। तो मैं भी वो पहन सकती हूं जो मैं चाहती हूं।”
इसके अलावा उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने ब्लैक रंग की प्रिंटेड बोल्ड ड्रेस पहनी है। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन दिया, जब इंस्टाग्राम पर बिची आंटी टिप्पणी करती हैं कि मेरा ड्रेसिंग सेंस ‘डिसटेस्टफुल’ ड्रेसिंग सेंस होता है। अब आपके लिए टेस्टफुल है?(मैं क्या कहना चाहती हूं ये जानने के लिए मेरी स्टोरी देखें।)”