बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन सोमवार को साइबर क्राइम का शिकार हो गए। किसी ने शरारत में ऋतिक का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया। इस अकाउंट को हैक कर उसने लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो शुरू कर दी। इस वीडियो पर 500 लोग जुड़ गए। लेकिन इस दौरान वह समझ गए कि जो खुद को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बता रहा है वह दरअसल कोई और है।

इस हाईजैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी थी। इसके बाद ऋतिक ने पूरी घटना की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर दी और कहा इस मामले को सुलझा लिया गया है।

ऋतिक की पोस्ट पर ध्यान दें तो उन्होंने हैकर को खूब इज्जत दी है। बता दें कि ऋतिक से पहले बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, इरफान खान का अकाउंट भी हैक हो चुका है। ऋतिक रोशन हाल ही में सोहेल खान के एक बयान के चलते खबरों में आए थे। सोहेल ने अपनी फिल्म फ्रीकी अली के एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना ऋतिक से की। उनका कहना था कि नवाज अगर तीन साल मेहनत करें तो वो ऋतिक की तरह काम कर सकते हैं। लेकिन अगर ऋतिक रोशन दस साल भी मेहनत करें तो वह नवाज की तरह काम नहीं कर सकते।

ऋतिक हाल ही में आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म मोहनजो दारो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े ने डेब्यू किया था। यह फिल्म 12 अगस्त को पर्दे पर आई थी। इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम भी आई थी। अक्षय की फिल्म के आगे ऋतिक की फिल्म मोहनजोदारो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

Also Read:नामकरण के लीड एक्टर्स ने एक टेक में ओके किया इंटिमेट सीन, 12 सितंबर से स्टारप्लस पर आएगा ये शो

Also Read:फिल्म ‘सात उचक्के’ का पहला पोस्टर रिलीज, देसी लुक में नजर आए सभी सितारे