नई दिल्ली। गांधी जंयती के मौके पर आज ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘बैंग बैंग’ और शाहिद कपूर व श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘हैदर’ एक साथ रिलीज़ हो गई है।
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘बैंग बैंग’ में ऋतिक रोशन व कैटरीना कैफ अपनी केमिस्ट्री से आपका भरपूर मनोरंजन करते नज़र आ रहे हैं तो वहीं वहीं निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर पहली बार एक अलग ही अंदाज़ में वोगों को कायल करते नज़र आ रहे हैं। ‘हैदर’ से शाहिद और साथ ही उनके चाहने वालों को काफी उम्मीदें हैं।
एक ओर जहां फिल्म ‘बैंग बैंग’ 4500 स्क्रीनस पर रिलीज़ हो रही है तो दूसरी ओर फिल्म ‘हैदर’ 1000 से 2000 स्क्रीनस पर रिलीज़ होने जा रही है। दो अलग तरह की फिल्मों में कौन बाजी मार जाता है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।