बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के लिए ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
जहां अभिनेता अपनी निजी जिंदगी की एक नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं, वहीं वह अपने वर्कफ्रंट पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं। वैसे तो ऋतिक काफी कूल माने जाते हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।
ऋतिक के साथ फैन ने की ऐसी हरकत
दरअसल ऋतिक बीते दिन अपने दोनों बेटों के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र देखने गए। फिल्म देखने के बाद ऋतिक गाड़ी की तरफ जा रहे थे और अपने बेटों के गाड़ी में बैठने का इंतजार कर रहे थे। तभी बीच में एक शख्स आता है और जबरदस्ती ऋतिक के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, और इसी बीच वह ऋतिक को भी गलती से धक्का मार देता है।
गुस्से में नजर आए ऋतिक
ऋतिक इस हरकत से काफी गुस्सा में आ जाते हैं। वहीं उनकी टीम शख्स को वहां से दूर करती है। ऋतिक उस शख्स को गुस्से से देखते हैं और गाड़ी में बैठने से पहले वह उस पर चिल्लाते हैं कि क्या कर रहा है तू? इसके अलावा ऋतिक के बॉडीगार्ड को भी भीड़ पर गुस्सा करते हुए देखा गया।
इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर
ऋतिक रोशन के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में राधिका आप्टे भी हैं जो सैफ की पत्नी का किरदार निभा रही हैं और रोहित सराफ, योगिता बिहानी और शरीब हाशमी भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर इस सप्ताह की शुरुआत में रिलीज किया गया था।
तमिल ‘विक्रम वेधा’ में अभिनेता विजय सेतुपति और आर. माधवन मुख्य भूमिका में थे। इसी के साथ ऋतिक, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल सितंबर में रिलीज होगी।