अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। वहीं ऋतिक ने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।
ऋतिक रोशन ने ये लुक इंस्टाग्राम हैडंल पर पोस्ट किया है। उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान की फोटो को शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो जींस के साथ सफेद पोलो नेक टी-शर्ट पहने हुए हैं। बता दें, फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की इस रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान साथ नजर आने वाले हैं।
अभिनेता ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है ‘विक्रम। #Vikramvedha P.s : एक बेहतरीन अभिनेता और एक सहकर्मी के साथ काम करना जिसकी मैंने वर्षों से प्रशंसा की है, एक ऐसा अनुभव होने जा रहा है जिसे मैं संजोने वाला हूं। इंतजार नहीं कर सकता! विक्रम’।
ऋतिक रोशन के अलावा सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने भी पति के इस लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘पति पहले से कहीं ज्यादा हॉट, इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती’।
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की कहानी विक्रम और बेताल की लोककथा से प्रेरित है। फिल्म एक ईमानदार और सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी को दर्शाती है, जो एक गैंगस्टर का पता लगाने और उसे मारने के लिए निकल पड़ता है। ये फिल्म मूल रूप से तमिल भाषा में आर. माधवन और विजय सेतुपति द्वारा अभिनीत है।
वहीं पिछले महीने ऋतिक रोशन ने इसी फिल्म से अपना लुक शेयर किया था, जिसे माधवन द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस पोस्ट पर उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा था ‘अब ये एक “वेधा” है, जिसे मैं देखना चाहता हूं…। वाह भाई.. ये महाकाव्य है’।
बता दें, ऋतिक रोशन के पास ‘विक्रम वेधा’ के अलावा ‘फाइटर’ भी है, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। इसी के साथ उनके पास ‘वॉर’ का सीक्वल और ‘कृष 4’ भी पाइपलाइन में है। वहीं सैफ अली खान की बात करें तो वो अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में काम करने वाले हैं।