अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी मां पिंकी रोशन के फिट रहने के उनके इस फैसले से काफी प्रभावित लग रहे हैं। दरअसल उनकी मां पिंकी रोशन पूरे 68 साल की हो गई हैं और इस उम्र में उन्होंने खुद को फिट रखने का संकल्प लिया है। इस बात की जानकारी खुद ऋतिक रोशन ने दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां के वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है और उसके साथ एक लंबी सी पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी मां ने 58 साल की उम्र में वर्कआउट करना शुरू कर दिया था। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स को इस जर्नी में उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी दिया है।
ऋतिक रोशन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उनकी मां पिंकी रस्सी खींचती और ब्लॉक को पार कर रही हैं। इसी के साथ ऋतिक रोशन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ’68 साल की उम्र में उन्हें फिटनेस और वेलनेस के लिए अपना सब कुछ देते हुए देखने से मुझे उम्मीद है कि हम सभी बेहतर हो सकते हैं, चाहे कोई भी उम्र हो। मेरी मां के साथ इस अथक, आनंदमय जुनून का समर्थन करने और साझा करने के लिए आप सभी का धन्यवाद’।
उन्होंने आगे लिखा है ‘मुझे पता है कि उनके बुरे दिन हैं, हम सब करते हैं, और बार-बार मैंने देखा है कि उनके लिए जिम जाना और शुरुआत करना कितना कठिन है। लेकिन वो समुदाय की भावना के कारण ऐसा करती है, वो महसूस करने लगी है कि आप सभी उसका इंस्टा पर समर्थन कर रहे हैं। तो ये वास्तव में मेरी मां को मजबूत बनाने में आप सभी की मदद करने के लिए एक धन्यवाद पोस्ट है। मैं कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हर कोई जो बेहतर होने के लिए खुद को आगे बढ़ा रहा है, उसे दोस्तों और परिवार का समर्थन मिले। मैं आप सभी के अच्छे दिन की कामना करता हूं’।
इसी के साथ उन्होंने लिखा है ‘मेरी मां ने 58 साल की उम्र में वर्कआउट करना शुरू कर दिया था। मैंने सोचा कि मुझे इस तथ्य को अन्य माता-पिता के लिए जोड़ना चाहिए जो महसूस करते हैं कि उनके लिए बहुत देर हो चुकी है। अभी इतनी देर नहीं हुई है। अपने बच्चों के लिए करो। वो इसके लिए आपसे प्यार करेंगे’। वहीं इस वीडियो को देख शिबानी दांडेकर ने कमेंट में हार्ट इमोजी भेजी है। दूसरी तरफ अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कमेंट में लिखा है ‘वाह’।
बता दें कि ऋतिक रोशन इसी महीने 48 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर उनकी मां पिंकी ने उन्हें ‘अपने आप में एक संस्था’ बताते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था और कहा था कि वो दूसरों को जीवन देने के लिए पैदा हुए हैं। गौरतब है ऋतिक रोशन को आखिरी बार फिल्म ‘वॉर’ में देखा गया था। वहीं अब उनके पास पाइपलाइन में ‘कृष 4’ और दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ है।