बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ फिटनेस की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। फिल्मों और फिटनेस के साथ ही अभिनेता अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। कथित तौर पर वह पिछले तीन सालों से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता रहा है। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे पर प्यार भी लुटाते हैं। लेकिन, कभी अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई। इन सब चर्चाओं के बीच अब खबर सामने आ रही है कि सबा को ऋतिक ने अपना किराएदार बना लिया है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने मुंबई के जुहू में समंदर के किनारे बना अपना आलीशान फ्लैट किराए पर दिया है।

लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट के अनुसार, बताया जा रहा है कि सबा आजाद ने इस अपार्टमेंट को किराए से लिया है और इसके लिए उन्होंने 1.25 लाख रुपये का डिपॉजिट भी जमा किया है। जानकारी के अनुसार, यह फ्लैट मन्नत अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग के 15वें फ्लोर पर है। सबां यहां पर एक साल तक रहने वाली हैं। इसके लिए वह हर महीने 75000 रुपये किराया भी अदा करेंगी। इस घर का एरिया करीब 1100 स्क्वायर फीट है। इसमें सी-फेसिंग बालकनी, मॉडर्न इंटीरियर और सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।

सबा आजाद के बारे में

बहरहाल, अगर सबा आजाद के बारे में बात की जाए तो वह सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि सिंगर और परफॉर्मर भी हैं। वह फिल्मों के साथ ही म्यूजिक बैंड्स और थिएटर में भी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा सबा आजाद, ऋतिक के साथ रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अक्सर एक्टर के परिवार में और उनके साथ देखा जाता रहता है। ऋतिक के बच्चों के साथ भी सबा की अच्छी बॉन्डिंग है।

यह भी पढ़ें; Ganesh Chaturthi 2025: ‘ए हो गणेश बबुआ’, गणेश चतुर्थी पर छाया शिल्पी राज का भोजपुरी सॉन्ग, बप्पा की भक्ति के रस में डूबा है गाना