बालीवुड स्टार और उनकी पार्टनर सबा आजाद जल्द ही एक साथ रहने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कपल मुंबई में मन्नत नाम की इमारत के एक अपार्टमेंट में साथ रहने की प्लानिंग कर रहे थे। ऋतिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर रिपोर्ट साझा की और कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

48 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट में कहा, एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में, मैं समझता हूं कि मैं जिज्ञासा के दायरे में रहूंगा, लेकिन यह सबसे अच्छा है कि हम गलत सूचनाओं को दूर रखें, खासकर हमारे रिपोर्ताज में, जो एक जिम्मेदार काम है। काम के मोर्चे पर, ऋ तिक ने हाल ही में विक्रम वेधा में अभिनय किया, जो इसी नाम की तमिल हिट की हिंदी रीमेक है। वे अगली बार फाइटर में दिखाई देंगे, जिसे भारत की पहली एरियल एक्शन मैग्नम ओपस के रूप में बिल किया गया है। दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी मंच ‘जी5’ पर अगले महीने आएगी

अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी मंच ‘जी5’ पर अगले महीने रिलीज होगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंचों पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। फिल्म ‘ब्लर’ में अभिनेता गुलशन देवय्या भी नजर आएंगे।

इसका निर्देशन अजय बहल ने किया है और इसका निर्माण पन्नू की निर्माण कंपनी ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म का ‘मोशन पोस्टर’ साझा करते हुए लिखा, ‘फिल्म ‘ब्लर’ नौ दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।’ फिल्म ‘ब्लर’ की कहानी पवन सोनी और बहल ने लिखी है।