बॉलीवुड अभिनेता इस समय अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्हें फिल्म निर्माता गोल्डी बहल की बर्थडे पार्टी में एल्बो क्रच के सहारे चलते हुए देखा गया। रविवार को जैसे ही एक्टर के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, फैंस बेहद चिंतित हो गए। हर कोई यह जानना चाहता था कि उन्हें आखिर किया हुआ है। ऐसे में ऋतिक ने भी बिना देरी किए सभी की शंकाओं को दूर किया।
ऋतिक रोशन ने 25 जनवरी, 2026 को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया। अभिनेता ने बताया कि ये उनका ‘न्यू नॉर्मल’ है, वो जिस कंडीशन से जूझ रहे हैं उसकी वजह से ऐसा हो जाता है। चलिए जानते हैं कि एक्टर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।
यह भी पढ़ें: Republic Day Special: देशभक्ति गीतों के साथ मनाएं 26 जनवरी, गर्व से भर जाएगा दिल
ऋतिक ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपने डॉग और एल्बो क्रच के साथ फोटो शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा, “कल अचानक से मेरे बाएं घुटने ने दो दिन का ब्रेक ले लिया, जिससे मैं पूरे दिन परेशान रहा। मेरी रोज की जिंदगी में आपका स्वागत है। हम सभी ऐसे शरीर में रहते हैं, जिनके काम करने का तरीका हम कभी पूरी तरह समझ ही नहीं पाएंगे, लेकिन मेरा शरीर कुछ अलग है। इसके हर हिस्से के साथ अपना अलग ON/OFF बटन आता है।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “मेरा बाईं टांग को तो ये सुविधा का जन्मजात से मिली है। बायां कंधा और दायां टखना भी इसी कैटेगरी में हैं। सीधे OFF हो जाते हैं। इस नॉर्मल-सी सुविधा ने मुझे ऐसे अनुभव दिए हैं, जो ज्यादातर इंसानों को नहीं मिलते। मैं बड़े गर्व से ऐसे घूमता हूं जैसे मेरे दिमाग में ऐसे न्यूरॉन्स हों जो अचानक आई बेबसी में स्पेशलाइज्ड हों। मेरे पास एक अनोखा सिनैप्स सिस्टम है, जो पलक झपकते ही निराशा के अंधेरे गड्ढों में फिसलने का मास्टर है। तरह-तरह के अथाह अंधकार में।”
ऋतिक रोशन ने आगे लिखा, “इनकी वजह से मेरे दिमाग में ऐसे रास्ते बन गए जो शायद बाकी इंसानों से अलग हैं। इनमें सबसे प्रेजेंटेबल चीज है- मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर। उदाहरण के लिए- कुछ दिनों के लिए मेरी जुबान ‘डिनर’ शब्द बोलने से ही मना कर देती है, अब सोचिए, मैं एक फिल्म के सेट पर हूं- एक सीरियस कोर्टरूम सीन चल रहा है और डायलॉग है: क्या आप डिनर के लिए घर चलेंगे?
लेकिन मेरी जुबान ने डिनर को OFF कर दिया। फिर मैं बड़ी होशियारी और पूरे यकीन के साथ, बार-बार सामने वाले को ‘लंच’ पर बुला लेता हूं, क्योंकि लंच अभी ON है। ये सब देखकर मेरे डायरेक्टर साहब पूरी तरह कन्फ्यूज हो जाते हैं। बेचारे आखिरकार इस अजीब हालात को समझने की कोशिश छोड़ देते हैं और शायद इसे अजीब किस्म की किस्मत मानकर आगे बढ़ जाते हैं।”
