फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे अभिनेता ऋतिक रोशन ने साल 2000 में अपने पिता की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस मूवी में उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल दिखाया कि वो रातों-रात सुपरस्टार बन गए। हालांकि, उनके लिए यह मूवी करना इतना आसान नहीं था।

इसमें अभिनय करने से पहले उनके सामने कई चुनौतियां थी, जिसका जिक्र अभिनेता कई बार करते हैं। यहां तक कि उन्हें अपनी बॉडी पर भी काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी और इसे बनाने में उनका साथ बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने दिया था।

सलमान ने ऐसे की थी मदद

बिग बॉस के एक सीजन में ‘फाइटर’ एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें जीरो से हीरो बनाने में सलमान खान ने काफी मदद की थी। ऋतिक ने बताया था कि मैं एक शख्स के पास गया था मदद के लिए और वो थे सलमान। इसके आगे उन्होंने कहा कि तब मैं बहुत पतला था, अब भी पतला हूं, लेकिन उस समय ज्यादा था। मेरे पापा बना रहे हैं फिल्म एज अ हीरो और मैं दिखता हूं जीरो।

ऐसे में मैंने सोचा कि कौन है इस दुनिया में जो मेरी मदद कर सकता है। फिर मैं सलमान के पास गया और उन्होंने मुझे अपने जिम की चाबियां दे दी। साथ ही यह भी कहा कि ये तुम्हारा है, जो तुम्हें चाहिए ले लो।

रात को 2 बजे किया था फोन

अपनी बात को आगे रखते हुए ऋतिक ने बताया कि भाईजान ने उन्हें रात को 2 बजे फोन किया था और जिम में वर्कआउट करने के लिए बुलाया। ऐसे में मैं भी रात को 2 बजे जिम में जाता था और सलमान के साथ वर्कआउट करता था। उन्हें दबंग खान ने काफी मोटिवेट किया है।

अमीषा पटेल थीं ऋतिक के अपोजिट

बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट अमीषा पटेल नजर आई थीं। उन्होंने मूवी में सोनिया सक्सेना का किरदार निभाया था। वहीं, अभिनेता ने अपनी पहली ही मूवी में डबल रोल किया था। उन्होंने फिल्म में रोहित और राज का किरदार निभाया। इस मूवी को राकेश रोशन ने ही डायरेक्ट किया था।