अभिनेता ऋतिक रोशन बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। शायद अपने बेटे से ही फिटनेस मंत्रा लेकर उनकी मम्मी पिंकी रोशन 67 साल की उम्र में कमाल कर रही हैं। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने इस खास दिन को अपने अंदाज में मनाया है, जो देखकर फैन्स हैरान हैं।
पिंकी ने पानी के अंदर किया योगा: दरअसल योग दिवस के अवसर पर पिंकी रोशन ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पिंकी पानी के अंदर पद्मासन की मुद्रा में बैठकर योगा करती दिख रही हैं। इस मुद्रा में वह आंखें बंद करके पानी पर तैरती नजर आ रही हैं। उनके पीछे एक ट्रेनर भी मौजूद नजर आ रहा है। इसके अलावा पिंकी रोशन ने योग डे पर अलग-अलग योगासन वाले मुद्रा की ढेरों तस्वीरें शेयर की हैं।
58 की उम्र में शुरू किया था वर्कआउट करना: बता दें पिंकी रोशन ने 58 साल की उम्र में वर्कआउट करना शुरू किया था। इस बात की जानकारी ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी थी। बता दें कि ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन फिटनेस के मामले में अव्वल हैं। पिंकी अक्सर अपने वर्कआउट, योगा, एक्सरसाइज के ऐसे वीडियो पोस्ट करती हैं।
ऋतिक रोशन ने किया था मोटीवेट: अपनी मां के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करने वाले ऋतिक रोशन ने समय-समय पर परफ़ेक्ट फैमिली मैन होने की एक मिसाल कायम की है। पिंकी रोशन ने कुछ समय पहले एक फिटनेस वीडियो शेयर किया था। जिसमें वर्कआउट करने के लिए मोटीवेट करने का श्रेय उन्होंने अपने बेटे ऋतिक को दिया था।
ऐसे हुई थी राकेश रोशन से मुलाकात: बता दें ऋतिक के पापा राकेश रोशन और मां पिंकी रोशन की पहली मुलाकात पिंकी के पिता डायरेक्टर जे.ओम प्रकाश के कारण हुई थी। राकेश ने 1967 में अपने पिता की मौत के बाद एक सहायक निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया।
ये उसी समय की बात है जब पिंकी का परिवार उनके लिए परफेक्ट मैच की तलाश कर रहा था। पिंकी के पिता ने राकेश को उनका दूल्हा बनाने का फैसला किया। इसके बाद राकेश ने 1969-1970 में पिंकी से शादी कर ली।