सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान पिछले काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में अब फैंस का वो इंतजार खत्म हो गया है। इब्राहिम ने एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है। स्टारकिड ने फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू किया है। उनकी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इब्राहिम अली खान के अपोजिट हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिला-जुला रिस्पांस मिला। सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इस मूवी की आलोचना की। इसी बीच ऋतिक रोशन की मम्मी पिंकी रोशन ने भी कमेंट किया, जो कि वायरल हो गया।

दरअसल, ‘नादानियां’ की रिलीज के बीच सोशल मीडिया पर फ्रेडी बर्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें फिल्म को लेकर रिव्यू दिया है। इस पोस्ट में उनका कहना था कि उन्होंने अब तक ये फिल्म नहीं देखी क्योंकि उन्हें ये फिल्म वास्तविकता से दूर लगती है। वो अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि दो चीजें ऐसी हैं, जो नादानियां का रिव्यू लिखने से डिस्क्वालिफाई करती हैं। पहली ये कि वो 20 साल के नहीं हैं और दूसरा उनके पास दिमाग है। वो अपनी पोस्ट में खुशी जताते हैं और लिखते हैं कि उन्हें ये पसंद आया कि धीरे-धीरे मेकर्स माइंडलेस रोमांटिक कॉमेडी की ओर लौट रहे हैं, जिसका फोकस नासमझ होने पर है।

‘नादानियां’ के रिव्यू को लेकर फ्रेडी बर्डी आगे लिखते हैं कि ये ‘स्टूडेंट ऑफ ईयर 3’ की तरह लगती है। अमर लोग सिंघानिया, जय सिंह और ओबेरॉय होते हैं। गरीब लोगों के सरनेम मेहता, वागले और बर्डी होते हैं। फ्रेडी बर्डी पोस्ट में लिखते हैं कि अमीर लोगों के पास पैसा तो होता है लेकिन, उनके पास खुशी नहीं होती है। गरीब लोगों के पास नोएडा का एड्रेस होता है लेकिन उनके पास दीया मिर्जा जैसी खूबसूरत मां होती है। अमीर लोग सिर से लेकर पैर तक ब्लैक सूट पहनते हैं, जिन्हें अपना वारिस चाहिए होता है। वहीं, गरीब लोग डॉक्टर होते हैं और वो नोएडा में रहते हैं। फ्रेडी बर्डी ने सवाल करते हुए लिखा कि कोई एक गरीब डॉक्टर दिखा दे तो वो नादानियां को तीन बार रिपीट मोड पर देखेंगे।

इब्राहिम अली खान की तारीफ की

फ्रेडी बर्डी ने अपनी पोस्ट में सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान की तारीफ की। उन्होंने उनके लिए पोस्ट में लिखा कि वो उन्हें पसंद आए। क्योंकि उनका मानना है कि एक ही में दो एक्टर मिल जाएंगे। अंत में वो लिखते हैं कि सैफ अली खान के लुक्स और संजय दत्त की आवाज… इसे अपने रिस्क पर देखें। अब इसी पर ऋतिक रोशन की मां पिंकी ने प्रतिक्रिया दी।

ऋतिक रोशन की मां पिंकी ने इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कमेंट बॉक्स में लिखती हैं, ‘मैं इस रिव्यू से पूरी तरह सहमत हूं मगर इब्राहिम अली खान पसंद आए।’ उनके इस रिएक्शन को देखकर यूजर्स ने कयास लगाए कि वो पोस्ट से इत्तेफाक रखती हैं। इस पर एक ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि वो कुछ फिल्मों के बाद ही उनकी डायलॉग डिलीवरी बेहतर हो पाएगी।’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं फिर कहती हूं, एक अच्छा डायरेक्टर उनसे बेस्ट निकाल लेगा।’ इन सभी कमेंट्स पर पिंकी रोशन ने अपनी सहमति जताई है।

कौन हैं आरजे महवश? धनश्री संग युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद बढ़ती नजदीकियों पर फैंस पूछने लगे सवाल