बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म फाइटर चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के गानों से लेकर ट्रेलर ने फैंस को खूब इंप्रेस किया।
वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें फाइटर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘फाइटर’ में ऋतिक एयरफोर्स पायलट के रोल में लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में एक्शन के साथ ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलने वाली है।
Fighter Movie Review: Watch Here
इंडियन एयरफोर्स की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ एक दिन ही बाकी है। इसी बीच मेकर्स के सामने एक बड़ी मुश्किल आ गई है। फिल्म को मिडिल ईस्ट के कई देशों में बैन कर दिया गया है। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर के मुताबिक ‘फाइटर’ को संयुक्त अरब अमीरात को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में रिलीज करने से इनकार कर दिया गया है।
इन देशों में बैन हुई फाइटर
अगर आप गल्फ देशों में रहते हैं और ऋतिक रोशन के फैन हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर के मुताबिक, ‘फाइटर’ को अभी तक संयुक्त अरब अमीरात को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में रिलीज करने से इनकार कर दिया गया है। गिरीश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक झटके में, फाइटर की थिएटर रिलीज को मध्य पूर्व क्षेत्रों में आधिकारिक तौर पर बैन कर दिया गया। केवल UAE ही ये फिल्म PG15 क्लैरिफिकेशन के साथ रिलीज करेगा! ये फिल्म कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब में रिलीज नहीं होगी।’ हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पहले दिन कितनी कमाई करेगी ‘फाइटर’
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन के लिए 1,60,000 से अधिक टिकटें बेची हैं और अब तक 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इन आंकड़ों को देखते हुए कई ट्रेड एनालिस्ट ‘फाइटर’ को 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।