Trending Bollywood Celebrity News updates: नमस्कार आप जनसत्ता. कॉम पढ़ रहे हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा बज बना हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी वाले दिन ‘फाइटर’ ने करीब 70% का जंप लिया. ऐसे बड़े जंप के बाद फिल्म ने शनिवार और रविवार को भी रफ्तार बनाए रखी। फिल्म ने रविवार को रिपॉर्ट्स के मुताबिक 28-29 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी अबतक चार दिनों में ‘फाइटर’ का नेट कलेक्शन 120 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। वहीं रविवार को 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह हुआ, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही विक्रांत मैसी की फिल्म ’12th फेल’ इस साल की बेस्ट फिल्म बनीं। इसके अलावा बॉबी देओल के परिवार में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। सनी और बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। निकिता, सनी-बॉबी की बहन अजिता देओल की बेटी हैं, जो अमेरिका में रहती हैं। वहीं बिग बॉस 17 का फिनाले हो चुका है। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ होता ही रहता है। अगर आपकी भी इच्छा है इस दुनिया से रूबरू होने की तो यह खास लाइव है आपके लिए। मनोरंजन जगत की तमाम खबरों केन लिए पढ़ें। फिल्मों की रिलीज डेट से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक यहां जानें।
एमी जैक्सन ने स्विट्जरलैंड के गस्टाड में अभिनेता-संगीतकार एड वेस्टविक से सगाई कर ली है।
‘कर्मा कॉलिंग’ यूएस की ऑरिजिनल सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है। सीरीज में रवीना ने इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाया है। सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सीरीज की पूरी कास्ट के साथ पार्टी की है।
कबीर सुमन को सुबह करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड भी गठित किया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने एक कॉलम में बताया कि उनकी बेटी नितारा को पालतू कुत्ते ने दोनों हाथों में काट लिया है।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का काउंटडाइन शुरु हो गया है। 200 दिनों बाद पुष्पा का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ डांस किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिग बॉस कन्नड़ सीजन 10 के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक महेश विजेता बने हैं।
मुनव्वर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर शो के होस्ट सलमान खान को धन्यवाद दिया।
अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। क्लिप में अंकिता बेहद निराश नजर आ रही हैं। साथ ही वह पैपराजी से भी बात करने से इनकार कर देती हैं।
कार्तिक आर्यन का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। समय पर पुलिस ने बेकाबू स्थिति को संभाल लिया।
बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया भट्ट को अवॉर्ड मिलने से नीतू कपूर खुशी से झूम उठी हैं। अभिनेत्री ने हाल में सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर साझा कर बधाई दी।
बॉबी देओल के परिवार में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। सनी और बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। निकिता, सनी-बॉबी की बहन अजिता देओल की बेटी हैं, जो अमेरिका में रहती हैं।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा बज बना हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी वाले दिन ‘फाइटर’ ने करीब 70% का जंप लिया. ऐसे बड़े जंप के बाद फिल्म ने शनिवार और रविवार को भी रफ्तार बनाए रखी। फिल्म ने रविवार को रिपॉर्ट्स के मुताबिक 28-29 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी अबतक चार दिनों में ‘फाइटर’ का नेट कलेक्शन 120 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।