बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी खूब पसंद आ रही है। फैंस पर्दे पर पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी को देखने के बाद दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म को भारत की पहली रियल एक्शन फिल्म माना जा रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस से शानदार रिव्यूज मिले है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की पहले दिन भले ही स्लो शुरूआत हुई हो। लेकिन दूसरे दिन रिपब्लिक डे की छुट्टी का इस फिल्म को भरपूर फायदा हुआ और इसने दमदार कलेक्शन किया।
वीकेंड पर भी ‘फाइटर’ ने जबरदस्त कमाई की और रविवार को इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। चलिए जानते हैं फिल्म ने रविवार को कितना कलेक्शन किया है।
‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चार दिनों में अच्छी कमाई कर ली है। 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने पहले दिन जहां 22.5 करोड़ से ओपनिंग की थी। तो वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिल्म ने खूब फायदा मिला। फिल्म ने रिलीज के वहीं दूसरे दिन ‘फाइटर’ ने 39.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और तीसरे दिन 27.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के चौथे दिन 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘फाइटर’ के चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 118.00 करोड़ हो गया है। वहीं मनोबाला विजयबालन ने ‘फाइटर’ के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 36.04 करोड़, दूसरे दिन 64.57 करोड़ और तीसरे दिन 56.19 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी क साथ ‘फाइटर’ का तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 156.80 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की स्टारकास्ट
वहीं फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर सहित कईं कलाकार है। इसे ‘पठान’ और ‘वॉर’ फेम सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। बता दें कि ‘फाइटर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ऋतिक रोशन की 7वीं फिल्म है। इससे पहले ‘वॉर’ (318.01 करोड़), ‘काबिल’ (103.84 करोड़), ‘बैंग-बैंग’ (181.03 करोड़), ‘सुपर 30’ (146.94 करोड़), ‘क्रिश’ 3 (244.92 करोड़) और ‘अग्निपथ’ (115.00 करोड़) से इस लिस्ट में शामिल हैं।