एक्टर ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच कानूनी लड़ाई में अब नया मोड़ आ गया है। ऋतिक ने शु्क्रवार को फेक मेल आईडी की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कंगना रनौत का नाम भी लिखाया गया है। ऋतिक ने एफआर्इआर में बताया कि कंगना उनके फर्जी ईमेल अकाउंट के संपर्क में थी। उन्होंने इस आईडी पर कई मेल भेजे। बता दें कि दिसंबर 2014 में ऋतिक ने साइबर पुलिस में शिकायत की थी कि उनके नाम से कोई व्यक्ति एक फैन से बात कर रहा है। उस समय उन्होंने कंगना का नाम नहीं लिया था। क्योंकि ऐसा होने पर पुलिस पूछताछ के लिए कंगाना को बुलाती।
ऋतिक के खुलासे के बाद अब पुलिस ने सात दिन में कंगना को बयान दर्ज कराने को कहा है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित साइबर क्राइम पुलिस ने कंगना की बहन रंगोली को भी समन भेजा है। रंगोली को कंगना और कथित फर्जी ईमेलर के बीच एक्सचेंज हुए मेल्स के कंटेंट की जानकारी है। रंगोली को भी सात दिन में ही पेश होना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कंगना और फर्जी मेलर के बीच हजारों मेल एक्सचेंज हुए हैं। ऋतिक का दावा है कि इस मेल आईडी को वे नहीं चला रहे थे। जबकि कंगना का कहना है कि ऋतिक ही इस मेल आईडी को चला रहे थे। इन मेल्स में कई अंतरंग वीडियो और चैट शामिल हैं।
Read Also: अफेयर को लेकर कंगना का ऋतिक पर पलटवार- मक्कारी से किसी की जासूसी और पाने की कोशिश मत करो
ऋतिक की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार मामले का खुलासा 24 मई 2014 को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में हुआ। यहां पर कंगना ने क्वीन फिल्म में उनके काम की प्रशंसा करने के लिए ऋतिक को धन्यवाद कहा। इस पर ऋतिक ने कहा कि उन्होंने तो फिल्म देखी हीं नहीं। साथ ही उन्होंने कभी भी उनके साथ ईमेल के जरिए बात नहीं की। पिछले साल दिसंबर में ऋतिक ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पर्सनल ईमेल आईडी hroshan@imac.com है जबकि कंगना hroshan@email.com के संपर्क में थी। वहीं कंगना ने दावा किया कि इस ईमेल आईडी पर ऋतिक ने ही उनसे बात की थी।
Read Also: रितिक ने कंगना पर लगाया 1439 मेल भेजकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप, कंगना ने दिया करारा जवाब
इसके बाद ऋतिक ने कानूनी नोटिस भेजकर कहा था कि अपने बयान के लिए कंगना माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर वे सारी निजी चैट सार्वजनिक कर देंगे। इस पर कंगना ने भी जवाब में ऋतिक को नोटिस भेजा था। बता दें कि कंगना ने अपने एक इंटरव्यू को इशारे ही इशारे में रितिक रोशन को सिली एक्स (मूर्ख पूर्व ब्वॉयफ्रेंड) बताया था। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप की चर्चा अब तक सोशल मीडिया पर ही थी। हालांकि, अब कानूनी नोटिस के सामने आने से स्थिति बहुत हद तक साफ हो गई है।