50-60 की उम्र में भी बॉलीवुड सेलेब्स के लहराते बाल देखकर लोगों को हैरानी होती है और लोग गेस करते हैं कि इन एक्टर्स के बाल असली हैं या नकली। अब मशहूर सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।
आलिम हाकिम ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर्स विग या हेयर पैच नहीं पहनते, जबकि लोगों के बीच यह अफवाहें बहुत आम हैं। आलिम ने बताया कि असल में उनके खुद के बाल नकली हैं, लेकिन जिन सितारों के साथ वो काम करते हैं, उनके बाल पूरी तरह असली हैं। आलिम लंबे समय से बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, और क्रिकेटर्स एमएस धोनी और विराट कोहली तक के बाल काटे हैं।
“मेरे खुद के बाल नकली हैं, लेकिन एक्टर्स विग नहीं पहनते”- आलिम हाकिम
Hindi Rush से बातचीत में आलिम ने कहा – “मैंने ये अफवाहें सुनी हैं, लेकिन मैं आपको बताता हूं कि वो लोग हेयर पैच या विग नहीं पहनते।
ईमानदारी से कहूं तो मेरे अपने बाल नकली हैं। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलता। बहुत से लोग मुझे मैसेज करते हैं और कहते हैं– किसी एक्टर की विग बहुत अच्छी है।
मैं उन्हें बताता हूं कि आप गलतफहमी में हैं।”
ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा के बारे में क्या कहा?
जब आलिम से पूछा गया कि क्या ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा के भी बाल नकली हैं, तो आलिम ने कहा– “नहीं, ये सबके असली बाल हैं। कोई भी विग नहीं पहनता। सबके असली बाल हैं बॉस। मैं खुद उनके बाल काटता हूं। नकली बाल कैमरे पर असली बालों की तरह नहीं दिखते हैं। जैसे ऋतिक ‘वॉर’ में हेलिकॉप्टर शॉट देते हैं। उनके बाल तो असली हैं ही, उनके बालों की क्वालिटी भी बहुत शानदार है। सबके बाल अच्छे हैं।”
इसके बाद उन्होंने हँसते हुए अपने सिर पर हाथ रखते हुए कहा– “ये नकली है।”
ऋतिक रोशन ने पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपने बालों के बारे में बात की थी।
ऋतिक ने कहा था – “ये बालों का किस्सा हमारी फैमिली में अरसों से है।” यानी, “हमारे परिवार में बालों की बातें बहुत पुरानी हैं।”
वहीं राकेश रोशन ने एक किस्सा सुनाया कि एक बार एक मीडियावाले ने उनसे कहा– “आपके बाल नहीं हैं, आपके बेटे के भी उड़ जाएंगे, फिर वो क्या करेंगे?”
इस पर राकेश रोशन ने जवाब दिया – “तुम्हारे पास बाल हैं, तुमने क्या कर लिया? अगर वो अपने बाल खो देगा, तब भी अपनी किस्मत नहीं खोएगा। लकीरें बालों में नहीं होतीं, बालों के नीचे होती हैं।” ये कहते हुए राकेश रोशन ने अपने माथे की तरफ इशारा किया था।