वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष बीजेपी सरकार पर अक्सर हमलावर दिखते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता अक्सर कथित टुकड़े – टुकड़े गैंग को निशाना बनाते हैं जिसपर आशुतोष ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार पिछले 6 सालों से सत्ता में है लेकिन अब तक वो टुकड़े- टुकड़े गैंग को नहीं ख़त्म कर पाई है। उनका कहना है कि टुकड़े – टुकड़े गैंग वाला सरकार का तर्क बेतुका है।

आशुतोष ने ट्विटर पर ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार कितनी कमज़ोर है? पिछले 6 सालों में वो टुकड़े – टुकड़े गैंग को ख़त्म नहीं कर पाई? वो अब और बड़ा ही होते जा रहे हैं। सरकार का टुकड़े – टुकड़े गैंग का तर्क एक मज़ाक है। यहां तक कि उससे सीनियर बीजेपी नेता भी इत्तेफ़ाक नहीं रखते लेकिन अपने पोजिशन और राजनीतिक करियर को बचाने के लिए इसे लेकर अटकलबाजी करते रहते हैं।’

उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब प्रतिक्रिया देने लगे। अमित नाम के यूजर लिखते हैं, ‘सही बात है। कम से कम आपने इस बात को माना तो कि टुकड़े – टुकड़े गैंग है और आप भी इसका हिस्सा हैं।’ मोहन दास ने आशुतोष को जवाब दिया, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा था, बीजेपी में किसी की इतनी हिम्मत नहीं कि वो मोदी के खिलाफ बोल सके, चाहे वो उनके काम करने के ढ़ंग को पसंद करता हो या नहीं। उदाहरण के लिए कई ऐसे बीजेपी नेता होंगे जो नए सांसद का शिलान्यास ऐसे समय में नहीं चाहते होंगे लेकिन सबको इसे स्वीकार करना पड़ा होगा।’

 

भवानी सिंह राजपूत लिखते हैं, ‘लगता है आशुतोष जी उस स्ट्रेटजी पर काम कर रहे हैं कि बदनाम होंगे तो क्या नाम नहीं होगा? भाजपा के ज़्यादा समर्थक होने के कारण भाजपा विरोध पर ज़्यादा कमेंट मिलेंगे। लेफ्ट कांग्रेस के विरोध पर कोई नहीं पूछेगा क्योंकि उनके समर्थक कम हैं। गालियां खाकर फेमस होने का नया फैशन है।’

चंद्रेश विर्वडिया लिखते हैं, ‘आशुतोष, मोदी सरकार कमज़ोर नहीं है। वो हर राज्य, चाहे वो हैदराबाद हो या राजस्थान, असेंबली चुनाव जीत रहे हैं।’ तुम्हें लगता है कि टुकड़े – टुकड़े गैंग बड़ा हो रहा है? कई लोग ऐसा सोचते हैं कि वो अब खत्म हो चुके हैं, कांग्रेस, कम्युनिस्ट गैंग के सपोर्टर की ही तरह वो देश में अपना समर्थन खो चुके हैं। खुद को करेक्ट करो।’