The Kapil Sharma Show Ticket: टीवी का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों के बीच पॉपुलर है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने ह्यूमर और फनी अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। यही कारण है कि सोनी टीनी पर प्रसारित होने वाला कपिल शर्मा के शो का लोग हिस्सा बनना चाहते हैं। तो क्या आप भी ऑडियंस के तौर पर अपने फेवरेट स्टार को कॉमेडी करते हुए लाइव देखना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल अब आप भी बिना पैसे खर्च किये ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बन सकते हैं।

जानिए मिलती है शो में एंट्री-

द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ऑडियंस को बिना कोई चार्ज लिए हिस्सा बनने देते हैं। शो में एंट्री के लिए केवल एक पास की जरूरत होती है। शो में शामिल हो चुके एक शख्स के मुताबिक, आप मुंबई में होने वाली ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग का हिस्सा बन सकते हैं। शो का एंट्री पास लेने के लिए आपको शूटिंग के एक दिन पहले स्टूडियो जाना होता है, जहां आपको एंट्री पास फ्री दिया जाता है। हालांकि कई मौकों पर पास नहीं मिल पाता है क्योंकि तकरीबन 2000 से ज्यादा लोग शो देखने के लिए पास की लाइन में लगे होते हैं।

पास लेने का एक दूसरा जुगाड़-

यदि आप लाइन में लगकर पास लेने से चूक जाते हैं तो हताश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आप ट्विटर या फिर ईमेल के जरिए शो के मेकर्स को मैसेज कर पास के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। मैसेज करने पर कपिल शर्मा शो की टीम आपका नाम लिस्ट में लिख लेती है। जिसके बाद आप स्टूडियो जाकर आसानी से अपना पास ले सकते हैं। इसके अलावा शो के क्रू मेंबर्स की मदद से भी शो का एंट्री टिकट या पास आसानी से मिल जाता है। बता दें कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग Studio No. 7 Film City, Goregaon में होती है। कपिल शर्मा के शो नए सीजन के निर्माता सलमान खान हैं। इस वीक शो में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बनेंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)