बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी प्रेजेंस ऑफ माइंड के लिए जाने जाते हैं। एक बार उनसे शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर कोई भी परेशान हो सकता था, मगर शाहरुख तो किंग खान हैं उन्होंने न सिर्फ उस सिचुएशन को हैंडल किया बल्कि इतनी खूबसूरती से किया है कि अमिताभ भी उनके कायल हो गए।

दरअसल शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान से कहा, ”मुझे आपसे बहुत बड़ी शिकायत है, मुझे जो पोस्टर पसंद आया बदला का, आपके डिपार्टमेंट ने उसको रिजेक्ट कर दिया, मैंने जब उनसे पूछा क्यों रिजेक्ट किया तो उन्होंने कहा ‘सर, बॉस ने बोला है ये नहीं चलेगा।’ जवाब में शाहरुख खान कहते हैं, ‘नहीं सर मुझे ऑफिस में कोई बॉस मानता ही नहीं है।’ इस पर अमिताभ कहते हैं, ‘आप गलत मत समझिए, उन्होंने कहा शाहरुख सर ने बोला है कि इट्स नॉट एक्सेप्टेबल।’

शाहरुख खान कहते हैं, ‘सर आपने जो पसंद किया है, उसका एक रीजन है, मैं आपका इतना बड़ा फैन हूं ना, तो मैंने वो रखा हुआ है, मैं दिखाना चाहता हूं लोगों को कि कौन सा है वो जो आपको पसंद आया।’

शाहरुख खान वो पोस्टर मंगाते हैं और अमिताभ को दिखाते हुए पूछते हैं कि ये आपको पसंद आया था, अमिताभ हामी भरते हैं। शाहरुख खान कहते हैं मैंने पता है इसे क्यों रख लिया है? मेरे पास आपको दो पोस्टर्स हैं, एक दीवार का और एक शोले का। आपसे वो मैंने साइन कराया था बहुत साल पहले। वो पुराने असली जेनुइन पोस्टर्स हैं। मुझे ये पसंद आया तो मैंने प्रोड्यूसरगिरी दिखाई थोड़ी, मैं चाहता हूं इसे आप साइन करके दें, इसे मैं अपने रूम में लगाकर रखना चाहता हूं।

इसके बाद शाहरुख पोस्टर अमिताभ को देते हैं और वो साइन करके शाहरुख खान को देते हैं। अब फैंस इस वीडियो पर कमेंट करके कह रहे हैं कि शाहरुख खान का प्रेजेंस ऑफ माइंड कमाल का है वो कोई भी सिचुएशन को प्यार और रिस्पेक्ट के साथ हैंडल कर लेते हैं। एक यूजर ने लिखा है, “जब आपको अपनी गलती छुपानी हो, तो उसे अपनी उदारता में बदल दें। ??” एक ने लिखा है, ”उनको शब्दों से खेलना आता है, जेंटलमैन” एक यूजर ने लिखा है, ”ऐसा सेंस ऑफ ह्यूमर सिर्फ शाहरुख खान के पास हो सकता है।” वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘सच्चा बिजनेसमैन कभी कोई मौका नहीं गंवाता है।’, वहीं एक यूजर ने लिखा है- ‘इसको पीएम बना दो, सबसे ज्यादा इंटेलीजेंट इंसान’।

क्या आप जानते हैं शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म ‘करण अर्जुन’ दोबारा सिनेमाघरों में लौट रही है, यहां पढ़ें पूरी खबर