तेलुगु सिनेमा के दो दमदार एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर को पहली बार एस एस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। कोविड-19 में जब सारी हिंदी फिल्में फ्लॉप साबित हो रही थीं तो उस समय तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस का सारा गणित ही बदल दिया था। RRR ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर बवाल मचा दिया था। इसका एक-एक सीन और गाने तक ग्लोबली हिट रहे थे। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर का एक और सीन काफी चर्चा में रहा था, जिसमें राम-जूनियर एनटीआर को हंटर मारते हैं। अब इसका बीटीएस वीडियो सामने आया है। चलिए बताते हैं इसे कैसे फिल्माया गया है।

RRR की रिलीज के तीन साल बाद अब सोशल मीडिया पर राम चरण और जूनियर एनटीआर का फिल्म से बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें हंटर से मारते हुए सीन फिल्माते हुए देखा जा सकता है। इस सीन को फिल्माते हुए जब राम चरण, जूनियर एनटीआर को हंटर से मारते हैं तो उनका दिल पसीज उठता है। बीटीएस वीडियो में देखा सकता है कि राम चरण को सीन के लिए जूनियर एनटीआर को हंटर से मारने के लिए कहा जाता है। वो हंटर से वार करते हैं, ये जैसे ही एक्टर को लगता है तो राम का दिल कचोट उठता है और वो भागकर आते हैं फिर जूनियर एनटीआर को गले से लगा लेते हैं। फिल्म में इस सीन में राम को काफी सीरियस दिखाया गया है लेकिन, रियल में वो इस हंटर से उन्हें मारते हुए बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

RRR में क्या था हंटर वाला सीन?

अब अगर RRR में जूनियर एनटीआर को हंटर से मारने वाले सीन के बारे में बात की जाए तो ये कुछ ऐसा था कि फिल्म में जूनियर एनटीआर को शुरू से ही एक क्रांतिकारी दिखाया गया है, जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ते हैं। वहीं, शुरू में राम चरण को ब्रिटिश सरकार के एक अफसर के रोल में दिखाया गया है लेकिन, वो भी अंदर से एक क्रांतिकारी होते हैं। ब्रिटिश हुकूमत का विश्वास जीतने के लिए वो जूनियर एनटीआर को पकड़कर लाते हैं फिर उनका अफसर उन्हें एक्टर को पब्लिक के सामने हंटर से मारने के लिए कहता है तो राम उन पर हंटर बरसाते हैं। हालांकि, बाद में फिल्म में ट्विस्ट आता है और राम ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और वो जूनियर एनटीआर का ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ साथ देते हैं।

15-18 दिन में शूट हुआ था Jr NTR और राम चरण का ‘नाचो नाचो’

फिल्म RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक्शन सीन ही नहीं बल्कि दोस्ती भी काफी चर्चा में रही थी। दोनों पर एक गाना भी फिल्माया गया था, जिसके डांस मू्व्स के चर्चे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया जहां में रहे थे। इसके बोल ‘नाचो नाचो’ थे। इस गाने का हुक स्टेप कमाल का था। इसकी शूटिंग कीव में हुई थी। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस गाने को परफेक्ट बनाने के लिए एक्टर्स 12-12 घंटे शूट करते थे और इसे शूट करने में करीब 15-18 से दिन लगे थे। गाने इतना बड़ा हिट रहा था कि इसे कई अवॉर्ड्स भी मिले थे।

गौरतलब है कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ साल 2022 की सबसे बड़ी हिट रही थी। इसने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। कोविड-19 के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बड़ी सफलता रही थी।

‘तू मेरे सामने पैदा हुआ है और…’, ‘कनप्पा’ के लिए मोहनलाल ने नहीं लिए पैसे, प्रभास बोले- ‘तुझे मार डालूंगा’ | EXCLUSIVE