बॉलीलुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा एक्टर अपने कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ को लेकर भी चर्चा में हैं।
सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अजय देवगन और काजोल सलमान से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
अब तक कितनी लड़कियों को डेट कर चुके हैं सलमान?
दरअसल जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अजय देवगम और काजोल सलमान खान के शो बिग बॉस के सेट पर नजर आ रहे हैं। जहां काजोल-अजय, सलमान खान का लाई डिटेक्टर टेस्ट करते नजर आ रहे हैं। काजोल एक्टर से सवाल करती हैं कि ‘क्या आपकी पांच से कम गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं?’
इस पर अजय देवगम, सलमान की खिचाई करते हुए कहते हैं कि ‘एक बार में पांच गर्लफ्रेंड।’ इस पर सलमान खान कहते हैं कि ‘आप जानते हैं, मेरी पूरी लाइफ में केवल पांच गर्लफ्रेंड रही होंगी और वे बहुत लंबे समय तक रहीं।’ इसके बाद काजोल सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स के नाम गिनने लगती हैं। इस पर सलमान खान ने आगे कहा कि ‘ऑफिशियल बता रही हो या अनऑफिशियल।’ इस पर अजय देवगन हंसते हुए कहते हैं कि ‘सलमान ने पांच नहीं पच्चीस, पच्चीस महिलाओं को डेट किया हैं।’ सलमान खान का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
कब रिलीज हो रही है ‘टाइगर 3’
‘टाइगर 3’ की बात करें तो यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस इसमें सलमान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आएंगे। ‘टाइगर 3’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी डब वर्जन में देखी जा सकेगी। यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
