रणबीर कपूर और बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में खूब पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर एनिमल शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने कुछ ही दिनों में 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म में किसी को रणबीर कपूर का अंदाज पसंद आया, तो किसी ने अनिल कपूर की तारीफ की। लेकिन बॉबी देओल इन सब पर भारी पड़े।

दर्शकों को बॉबी का किरदार बेहद पसंद आ रहा है। हर कोई उनकी भूमिका की सराहना कर रहा है। एनिमल से बॉबी देओल के स्टारडम को एक नई उड़ान मिली है। अब इन सब के बीच बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि रणबीर कपूर और उनके बीच कैसा रिश्ता है।

बॉबी देओल ने की रणबीर कपूर की तारीफ

बॉबी देओल ने हाल ही में न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं, मैंने बहुत से एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन रणबीर ने मुझे सम्मान दिया है। वह एक सुपरस्टार हैं और इसके बावजूद, वह जहां भी फिल्म का प्रमोशन करने जाते थे, मुझे अपने साथ खींच लेते थे। ऐसा कोई नहीं करता है। हर कोई सिर्फ सुर्खियां बटोरना चाहता था, लेकिन वह ऐसे नही हैं। उनमें बिल्कुल भी इनसिक्योरिटी नहीं है। वो एक शानदार इंसान हैं।’

एक्टर ने आगे कहा कि ‘दोनों के बीच एक चीज कॉमन ये है कि हम दोनों ही परिवार को काफी अहमियत देते हैं। हम दोनों ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हमें पता है कि इंडस्ट्री का हिस्सा होना क्या होता है और इसी चीज ने हमें कनेक्ट किया है।’ इसके साथ ही बॉबी ने एनिमल में दोनों के बीच हुई लड़ाई को लेकर कहा कि ‘इंग्लैंड जाने से पहले 7-8 दिनों के लिए मुंबई में दोनों ने रिहर्सल की गई थी। क्योंकि हमें इसे रियल दिखाना था।’

‘एनिमल’ के सीक्वल पर क्या बोले एक्टर

वहीं बॉबी देओल ने पिंकविला से बातचीत के दौरान कहा था कि ‘मुझे कहानी नहीं मालूम थी, मुझे ये भी नहीं पता था कि ‘एनिमल पार्क’ भी है। कुछ मालूम नहीं था मुझे।’ मुझे ‘एनिमल पार्क’ के बारे में तब पता चला जब मैंने फिल्म देखी। बातें तो होती रहती थीं, की अगर फिल्म हिट हुई तो सीक्वल बनाया जाएगा, पर मुझे क्या मालूम था की संदीप रेड्डी वांगा इसको पहले से शूट कर के रखा हुआ है।’