अक्षय कुमार की हाउसफुल फिल्म के चार पार्ट हिट होने के बाद मेकर्स अब इसका पांचवां पार्ट लेकर आने वाले हैं। जल्द ही हाउसफुल 5 की शूटिंग शुरू होने वाली है और इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी के फैंस यह बात सुनकर काफी खुश हैं कि वह जल्द ही एक बार फिर इस मल्टीस्टारर मूवी को देखने वाले हैं। स्टार्स की एक्टिंग के साथ-साथ लोगों को इसमें एक्ट्रेसेस के ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिलने वाला है।

बता दें कि हाउसफुल 5 में एक या दो नहीं, बल्कि 5 एक्ट्रेसेस एक साथ दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में खबर आई कि इसमें चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया की एंट्री हुई है। चलिए अब हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जो इस मूवी का हिस्सा हैं। इनमें से एक तो बिग बॉस 16 का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

हाउसफुल का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज हुआ था। उस समय इस मूवी में जिया खान, जैकलीन फर्नांडीज, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता समेत कई एक्ट्रेसेस नजर आई थीं। पहला पार्ट हिट होने के बाद मेकर्स इसके तीन पार्ट और लेकर आए।

हाउसफुल 5 में नजर आएंगी ये पांच एक्ट्रेसेस

अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, इस पांचवें पार्ट में जो पांच एक्ट्रेसेस नजर आने वाली है, उसमें जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है।

बता दें कि सौंदर्या शर्मा बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुकी हैं। सलमान खान के रियलिटी शो में उनका काफी अच्छा गेम देखने को मिला था। ऐसे में अब उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर अक्षय के साथ देखने के लिए उत्साहित हैं। इसके साथ ही इसकी शूटिंग से जुड़ी जानकारी भी अब सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी और अगले 45 दिन तक लंदन में इसके शूट होने वाले हैं।

कब रिलीज हो सकती है मूवी?

लंदन के अलावा इस मूवी का बाकी हिस्सा एक क्रूज पर शूट किया जाएगा। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला अगले साल 2025 तक रिलीज कर सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं।