Housefull 5 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल भले ही अच्छे ना रहे हों, लेकिन 2025 में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं। पहले ‘केसरी चैप्टर 2’ और अब ‘हाउसफुल 5’ भी रिलीज हो चुकी है। 6 जून को थिएटर में आई इस फिल्म ने पहले दिन ही अच्छा प्रदर्शन कर डाला है। इसने अक्षय की पिछली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से अच्छी ओपनिंग की है।

सैकनिल्क के अनुसार Housefull 5 ने बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपये से खाता खोला है और ये एक अच्छी शुरुआत है। फिल्म को अब शनिवार और रविवार का भी फायदा हो सकता है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्म को भले ही मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन इसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई।इसने 2019 में रिलीज़ हुई ‘हाउसफुल 4’ की ओपनिंग कमाई को पीछे छोड़ दिया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 19.08 करोड़ रुपये कमाए थे।

फिल्म ने केवल ‘केसरी 2’ को ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार की इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन ₹11.50 करोड़ का बिजनेस किया था। शुक्रवार को 28.88% की कुल ऑक्यूपेंसी के साथ, ‘हाउसफुल 5’ में रात के शो के दौरान सबसे ज्यादा दर्शक आए।

सुबह के शो में दर्शकों की संख्या ठीक-ठाक थी, उसके बाद दोपहर और शाम के शो में भी दर्शकों की संख्या में कोई खास बदलाव नहीं आया। सुबह के शो: 13.86% दोपहर के शो: 28.00% शाम के शो: 28.01% रात के शो: 45.65% थी।

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और सौंदर्या शर्मा है। फिल्म दो वर्जन में रिलीज हुई है। A वर्जन का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…