Housefull 5: अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल सीरीज के साथ पांचवी बार दर्शकों के सामने आ रहे हैं। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उससे पहले मेकर ने स्टार्स की तस्वीरें शेयर की हैं।
साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल सीरीज काफी पॉपुलर है, और इस बार मस्ती और कॉमेडी 5 गुना बढ़ने वाली है। हाउसफुल 5 की शूटिंग लंदन, फ्रांस, स्पेन और यूके में हुई है। फिल्म की शूटिंग एक शानदार क्रूज में भी हुई है। हाउसफुल 5 में इस बार कई बड़े सितारों ने एंट्री ली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर जैसे कई सितारे शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है।
कब रिलीज होगी हाउसफुल 5?
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 6 जून 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का आखिरी शूटिंग शेड्यूल शुरू हो चुका है। फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीर भी सामने आई है।
कौन हैं निर्देशक तरुण मनसुखानी?
हाउसफुल 5 में निर्देशक के तौर पर जुड़े तरुण मनसुखानी ने इससे पहले ‘ड्राइव’ और ‘दोस्ताना’ जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि वो हाउसफुल 5 के साथ इस फ्रेंचाइज में क्या नयापन लाते हैं।
आपको बता दें, बिग बॉस 16 से मशहूर हुईं सौंदर्या शर्मा भी हाउसफुल 5 का हिस्सा हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में हमें दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं। यहां क्लिक करके आप उनका इंटरव्यू पढ़ सकते हैं।