Housefull 5 Advance Booking: मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘हाउसफुल’ की 5वीं किस्त, ‘हाउसफुल 5’ बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस का अलग ही क्रेज है और इसकी एडवांस बुकिंग ने ये साबित कर दिया है। ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अब तक 9.84 करोड़ रुपये के टिकट बेच दिए हैं।
ये फिल्म अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। ओपनिंग में ये फिल्म उस फिल्म को पीछे छोड़ सकती है। फिल्म को दो वर्जन में रिलीज किया जा रहा है, ‘हाउसफुल A’ और ‘हाउसफुल B’। Housefull A के लगभग 98,874 टिकटें एडवांस में बिकी हैं, जबकि B के अब तक लगभग 48,109 टिकटें बिकी हैं। ए वर्जन को ज्यादा स्क्रीन मिली हैं, जिसके कारण इसके टिकट भी अधिक बिक रहे हैं।
मजबूत शुरुआत के बावजूद, ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि एडवांस आंकड़े उम्मीदों से थोड़े कम हैं। फिल्म को कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो गुरुवार को रिलीज हुई और पहले ही लगभग 14 करोड़ रुपये का एडवांस बिजनेस कर चुकी है।
नतीजतन, ‘हाउसफुल 5’ के लिए ओपनिंग डे के अनुमानों को घटाकर 18-20 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि शुक्रवार को स्पॉट बुकिंग के साथ इसका प्रदर्शन कैसा रहता है।
हाल के सालों में लीड एक्टर अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, जिसमें बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में, सरफिरा, सिंघम अगेन और 2025 में स्काई फोर्स जैसी कई फिल्में शामिल हैं। हालांकि, उनकी आखिरी फिल्म ‘केसरी 2’, हिट रही। जिसके बाद अनुमान है कि अगर ‘हाउसफुल 5’ को पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला तो ये 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।