Housefull 4 Movie Trailer Launch Update: सुपरस्टार अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 का आज यानी 27 सितंबर को ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर लॉन्च का करीब 1 बजे का वक्त दिया गया था। लेकिन फैंस को काफी इंतजार कराने के बाद इसे 1. 50 मिनट पर दर्शकों के सामने पेश किया गया। फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े हैं। सभी स्टार्स HouseFull 4 ट्रेलर लॉन्च को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अक्षय बता रहे हैं उनकी फिल्म का ट्रेलर कब और कितने बजे दर्शकों के सामने आने वाला है।
अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘बस थोड़ीा देर और! आ रहे हैं हम, लेकर ढेर सारा ड्रामा और कॉमेडी। हाउसफुल 4 ट्रेलर आज 1 बजे।’ अब फिल्म के ट्रलेर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें इस फिल्म में अक्षय कुमार बाल्ड लुक में नजर आने वाले हैं। अक्षय के लुक का पहले ही खुलासा हो चुका है। हाल ही में फिल्म के बाकी स्टार्स का लुक भी सामने आया है, जिसे फॉक्स स्टार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अक्षय ने फिल्म की एक्ट्रेसेस के अलावा बॉबी देओल और रितेश देशमुख के लुक भी शेयर किए थे। जानें फिल्म हाउसफुल 4 के बारे में और भी…
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फरहाद ने (Farhad Samji) निर्देशन किया है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार और पूजा हेगड़े के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, कृति सेनन, राणा दग्गुबाती, और चंकी पांडे नजर आएंगे।
फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि 14 मिनट केअंदर इसे 191,682 व्यूज मिल चुके हैं।
फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्चट, दर्शकों को खूब पसंद आया मिल रहे हैं जबरदस्त रिएक्शन।
हाउसफुल 4 के ट्रेलर को लॉन्च करने में काफी वक्त लग रहा है। फैंस कब से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लोग कह रहे हैंकि हमारा टाइम वेस्ट हो गया। ट्रेलर लॉन्च का टाइम 1 बजे का था।
ट्रेलर आने से पहले मिल रहा फैंस का ऐसा रिस्पॉन्स..
'जल्दी लाओ रहा नहीं जा रहा' अक्षय फैंस का टूट रहा सब्र का बांध...
अक्षय कुमार के फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक है। जहां हाउसफुल 4 की टीम को लोग चियर करते दिख रहे हैं। कुछ सलमान खान फैंस आकर कह रहे हैं कि ये फिल्म कुछ खास कमाल करके नहीं दिखा पाएगी। लेकिन अक्की फैंस एक दम पॉजिटिव हैं..
इस बीच कई सारे अक्षय हेटर्स के कमेंट्स की भी बाड़ आ गई है..
इस बीच अक्षय कुमार और सलमान खान के फैंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं..
अक्की ने कृति सेनन के लुक का पोस्टर भी जारी किया है, जो फिल्म में सीतमणि की राजकुमारी बनी हैं।
यूजर्स लगा रहे अनुमान, ब्लॉकबस्टर हिट होगी Housefull 4, 300 करोड़ के पार जाएगा कलेक्शन..
अक्की फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ऐसे बरसा रहे प्यार..
फैंस रिएक्शन देते हुए कह रहे हैं कि अक्षय की ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी। अभी फिल्म का ट्रेलर भी नहीं आया है और अभी से अनुमान लगाए जा रहे हैं..
इससे पहले अक्षय ने अपनी फिल्म का ये मोशन पोस्टर भी शेयर किया था-
दोनों तस्वीर में रुस्तम एक्ट्रेस एक राजकुमारी के रूप में दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह 16 शृंगार किए अपने पल्लू को संवारती दिख रहीं हैं तो दूसरी फोटो में वह डबल रोल में नजर आ रही हैं। अक्षय ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘राजकुमारी माला और पूजा की यह अनोखी कहानी! इस एपिक करनेशन कॉमेडी में कैसे जुड़ी है इनकी किस्मत। 27 सितंबर को ट्रेलर आएगा।’ इसके साथ अक्षय ने एक हैप्पी सिंबल भी बनाया। पोस्टर देखकर साफ जाहिर हो चुका है कि फिल्म में सभी किरदार अपनी डबल भूमिका में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार अपने पोस्टर में गुस्से में दिख रहे थे।
अक्षय की ये फिल्म 'कॉमेडी की अनोखी' कहानी होगी। अक्षय ने पोस्ट कर खुद बताया।
अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर से पहले एक्टर ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर..
कुछ देर में सामने आने वाला है अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर। फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं 'अक्की भाई स्वागत है आपका'। एक फैन अक्षय को कॉम्प्लिमेंट करते हुए कहता कि उन्हें हाउसफुल 4 के सभी फर्स्टलुक पोस्टर शानदार लगे।