Housefull 4 Movie Review, Box Office Collection Updates: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 (HouseFull 4) शुक्रवार 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शक इस कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। अक्षय के अलाव इस फिल्म में कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े भी हैं। इतने सारे नामी सितारों से सजी इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) और फायरफॉक्स ( FoxStar Studios ) ने चौथी बार हाउसफुल के लिए कोलाब किया है। फिल्म के गाने सुपरहिट हो चुके हैं तो वहीं बाला चैलेंज भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ऐसे में फिल्म काफी पॉपुलर हो चुकी है। इस फिल्म के कॉम्पिटीशन में उतरी हैं तपसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ (Saand Ki Aankh) और राजकुमार राव-मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China)। देखना अब ये काफी दिलचस्प है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा नंबर कमाती है। पब्लिक का फिल्म हाउसफुल 4 को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है आइए जानते हैं:-

Live Blog

16:02 (IST)25 Oct 2019
अक्षय का बाला रूप हुआ हिट..

फिल्म में कॉमेडी जबरदस्त अंदाज में दर्शकों के सामने पेश की गई है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। अक्षय की इस फिल्म में उनका फनी अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। अक्षय के बाला रूप को फैंस ने काफी पसंद किया है। 

15:38 (IST)25 Oct 2019
Housefull 4 Movie Review, Public response

हाउसफुल 4 की कहानी सितमगढ़ की साल 1419 की है। इसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं। किसी कारण से ये जोड़े अलग हो जाते हैं। 600 साल बाद जब तीनों जोड़े फिर जन्म लेते हैं तो फिर बनती है हाउसफुल टाइप स्टोरी। कैमियो की अधिकता के कारण इस मूवी को ओवर बताया जा रहा है। एक्टिंग जैसा कॉन्सेप्ट इस मूवी में नजर नहीं आता सिर्फ बेढब हंसी के ठिठोले आपको बीच बीच में हंसाएगी।

14:38 (IST)25 Oct 2019
300 करोड़ पार कर लेगी अक्षय की हाउसफुल 4

अक्षय कुमार के फैंस को फिल्म इतनी पसंद आई है कि पहले दिन ही कलेक्शन को लेकर अंदाजे लग रहे हैं कि हाउसफुल 4 आने वाले कुछ ही दिनों में 300 करोड़ पार कर लेगी।

13:59 (IST)25 Oct 2019
हाउसफुल 4 के लिए हाउसफुल...

क्रिटिक्स कह रहे हैं कि इस फिल्म को देखना तो बनता है।

12:26 (IST)25 Oct 2019
अक्षय खन्ना ने अक्षय कुमार की फिल्म देख ऐसे किया रिएक्ट

अक्षय खन्ना ने अक्षय कुमार की फिल्म देख ऐसे किया रिएक्ट: फैंस के अलावा सेलेब्स भी फिल्म देख कर रिएक्ट कर रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म देख कर अक्षय खन्ना ने कहा- अ ग्रेट फिल्म। इस फिल्म को देख कर मैं अपनी हंसी रोक ही नहीं पाया। कॉमिक टाइमिंग कमाल है अक्षय, रितेश और ब़ॉबी देओल।

11:59 (IST)25 Oct 2019
300 करोड़ के क्लब में आराम से होगी शामिल Housefull 4

कहा जा रहा है कि जिस रफ्तार से लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं और अक्षय की फिल्म की तारीफें की जा रही हैं, हाउसफुल 4 आराम से 300 करोड रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी।

11:24 (IST)25 Oct 2019
फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर हुआ था हिट, गाने थे धमाकेदार अब फिल्म दिखाएगी कमाल..

दर्शकों के पास इस वक्त कई सारी फिल्में देखने के लिए हैं। ऑप्शन्स होने की वजह से फिलहाल अक्षय की फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि इस फिल्म का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों कोबहुत पसंद आया तभी से एक्साइटमेंट बरकरार है। इतना ही नहीं फिल्म के गाने भी धमाकेदार हिट हुए हैं।

10:48 (IST)25 Oct 2019
अरशद वारसी को बेहद पसंद आई हाउसफुल 4

अरशद वारसी ने फिल्म हाउसफुल 4 को फुल ऑफ एंटरटेनमेंट बताया है। उनका कहना है कि इस फिल्म को मैंने कल रात देखा तब तक हंसा जब तक रोया नहीं। धमाल। थैंक्य़ू यार मुझे इतना हंसाने के लिए।

10:25 (IST)25 Oct 2019
अक्षय कुमार की Housefull 4 को मिले इतन स्टार रेटिंग्स..

अक्षय कुमार की फिल्म को इतना धांसू रिएक्शन मिल रहा है कि क्रिटिक्स इसे 5 में से 4 स्टार रेटिंग्स दे रहे हैं। 

09:33 (IST)25 Oct 2019
हाउसफुल 4 की 2 घंटा 30 मिनट की जर्नी हैं बेहद मजेदार, शानदार रोलरकॉस्टर में बैठने को हो जाएं तैयार

हाउसफुल 4 की 2 घंटा 30 मिनट की जर्नी हैं को बहुत ही फनी बताया जा रहा है। फिल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है सिनेमाघरों में। 

09:11 (IST)25 Oct 2019
Housefull 4 का कलेक्शन होगा धांसू, 230 करोड़ पर रुकेगी या 300 करोड़ पर लग रहे अंदाजे

ट्रेड एनेलिस्ट अंदाजे लगा रहे हैं कि फिल्म हाउसफुल की धमाकेदार कमाई होने वाली है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 230 से 300 करोड़ रुपए आराम से कमाएगी।

09:07 (IST)25 Oct 2019
वीकडेज पर भी होगा धमाका, House Full दिखेंगे सिनेमाघर....!

कहा जा रहा है कि इस फिल्म के पीछे लोग इतना पगला रहे हैं कि सोमवार से फिल्म के कलेक्श में और भी ज्यादा इजाफा देखा जा सकता है। वीकडेज में भी फिल्म धमाल मचाएगी।

09:04 (IST)25 Oct 2019
Housefull 4 में कौन निभा रहा किसका किरदार, गंजे क्यों बने हैं अक्षय कुमार?

फिल्म में अक्षय कुमार बाला और हैरी के किरदार में हैं। रितेश देशमुख बांगडू महाराज और रॉय के रूप में दिखेंगे। बॉबी देओल धरम पुत्र और मैक्स बने दिखेंगे। कृति सेनन बनेंगी राजकुमारी मधु और कृति, पूजा हेगड़े होंगी राजकुमारी माला और पूजा, और कृति खरबंदा बनेंगी राजकुमारी मीरा और नेहा।

08:55 (IST)25 Oct 2019
ओपनिंग डे पर Housefull 4 कर सकती है धांसू कमाई..

फिल्म की सक्सेस को लेकर फैंस और फॉलोअर्स अक्षय कुमार को बेस्ट विशेज दे रहे हैं। ट्रेड एनेलिस्ट बता रहे हैं कि फिल्म करीब 25 करोड़ के आसपास की कमाई ओपनिंग डे पर कर सकती है। 

08:53 (IST)25 Oct 2019
3 दिन में एडवांस बुकिंग में Houseful 4 लपेट सकती है 6 करोड़..

कहा जा रहा है कि हाउसफुल 4 ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही धांसू कमाई कर सकती है। ओपनिंग डे के कलेक्शन में तो धमाल होगा ही। वहीं फिल्म ने एडवांस बुकिंग के दौरान 5.6 करोड़  रुपए सिर्फ 3 दिन में लपेट सकती है। #HouseFull4 advance booking collection is approx 5.5-6 crs for first 3 days.

08:50 (IST)25 Oct 2019
जानें Housefull 4के बारे में और...

इस फिल्म में आपको पुरानी फिल्मों के विलेन रंजीत महाराज बने दिखाई देंगे। वहीं इनकी तीन राजकुमारियां होंगी जिनके लिए वर ढूंढे जाएंगे। इस बीच होगी तीन वरों की एंट्री। अब पहले जन्म में कौन किसका पेयर था, इस जन्म में कन्फ्यूजन क्रिएट करेगा।

08:47 (IST)25 Oct 2019
Housefull 4: Akshay Kumar की फिल्म कहानी है सितमगढ़ की..

ये कहानी है सितमगढ़ की। 1419 की पृष्ठभूमि में इसे पिरोकर आज के जमाने तक लाया गया है। ट्रेलर में अक्षय कहते दिखते हैं- ‘कहते हैं इतिहास खुद को दौहराता है। मतलब जो कांड हमने 600 साल पहले किया था शायद हम फिर से वही करने जा रहे हैं।.. और लगता है मेरी तब भी लगी थी और अब भी लगेगी।’ ट्रेलर में हैरी यानी कि अक्षय कुमार रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल को बताते हैं।

08:29 (IST)25 Oct 2019
Housefull 4: ट्रेलर ने बनाया था दीवाना, अब फिल्म की आई बारी

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को इतना पसंद आया था कि सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स से झलका कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना उत्साह है। ट्रेलर में सभी सितारों के डबल रोल दिखाई दे रहे हैं । ऐसे में डबल मजा होना तो लाजमी है। हर एक्टर दो रोल में नजर आ रहा है एक आज के जमाने में और एक बीते जमाने (राजा महाराजाओं के जमाने) में।

08:24 (IST)25 Oct 2019
फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंच रहे फैंस..

फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक फिल्म को लेकर इतने उत्साहित थे कि थिएटर्स में अपनी सीट की एडवांस बुकिंग तक करवा चुके हैं। अब अक्षय फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंच रहे हैं

08:23 (IST)25 Oct 2019
मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 आज रिलीज..

अक्षय कुमार के फैंस फिल्म देखने भारी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। बताते चलें, मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, कृति सेनन और  पूजा हेगड़े भी हैं। 

08:12 (IST)25 Oct 2019
Housefull 4 Movie Responce

फरहाद शामजी के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 का आज रिलीज हो रही तीनों फिल्मों में सबसे ज्यादा क्रेज है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल लीड रोल में हैं वही फीमेल लीड रोल में कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा काम कर रही हैं।