Housefull 4 Box Office Collection Day 3 Updates: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में आ चुकी है। अक्षय फैंस को तो फिल्म पसंद आ रही है। लेकिन कुछ लोग अक्षय स्टारर फिल्म का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4 से जितनी उम्मीदें थी, ओपनिंग डे पर फिल्म ने वह कमाल करके नहीं दिखाया। पहले दिन में फिल्म ने कमाए 19 करोड़ रुपए। वहीं शनिवार को फिल्म हाउसफुल 4 ने 18.81 करोड़ करुए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 10.40 करोड़ रुपए। और सोमवार को फिल्म ने कमाए- 30.25 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म टोटल 72करोड़ रुपए कमा चुकी है। हाउसफुल 4 को लेकर माना जा रहा था कि ओपनिंग डे पर फिल्म करीब 25 करोड़ के आसपास तो कमाई कर ही लेगी। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 19 करोड़ से ज्यादा का ही बिजनेस किया, लेकिन रविवार को Housefull 4 ने धमाकेदार कमाई की है।
दिवाली पर अक्षय कीमल्टीस्टारर फिल्म का जादू नहीं चला इससे काफी लोग हैरान हैं। कुछ क्रिटिक्स को भी फिल्म पसंद नहीं आई। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी हाउसफुल 4 को वन वर्ड रिव्यू में डिसअपॉइंटिंग बताया है। जानिए बाकी लोग क्या कह रहे हैं:-
#Housefull4
Friday- ₹ 16.50 cr
Saturday- ₹ 14.85 cr
Sunday- ₹ 10.40 cr
Monday- ₹ 30.25 cr nett
Total- ₹ 72 cr nett.— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 29, 2019
हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती, डिसअपॉइंटिंग बताई जा रही फिल्म
ऋतिक रोशन की वॉर अब तक 300 करोड़से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं अक्षय की फिल्म को लेकर भी कहा जा रहा था कि फिल्म हाउसफुल फोर 300 करोड़ रुपए लाइफटाइम कमाएगी। लेकिन ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने बाकी लोगों की उम्मीदें तोड़ीं।
2 अक्तूबर को रिलीज हुई वॉर अभी भी सिनेमाघरों में जमी हुई है। तो वहीं 3 दिन से थिएटर्स में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। कहा जा रहा है किृ अक्षय से ज्यादा अभी भी भी ऋतिक की फिल्म का क्रेज बना हुआ है।
तो कुछ लोगों को हाउसफुल 4 जबरदस्त लगी है। फैंस शक जता रहे हैं कि कुछ हेटर्स मिल कर फिल्म का बुरा चाहते हैं ऐसे में हाउसफुल 4 के प्रति निगेटिविटी फैला रहे हैं।
कहा जा रहा है कि रविवार की शाम अक्षय कुमार की फिल्म देखने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा। ज्यादातर सिनेमाघर खाली देखे गए।
ऋतिक रोशन की फिल्म से हो रही Housefull 4 की तुलना
सोशल मीडिया पर हाउसफुल 4 को लेकर लोग खूब टांग खींच रहे हैं कोई अक्षय को भला बुरा बोल रहा हैतो कोई फिल्म को लेकर कह रहा है के साजिद नाडियावाला का पैसा डुबो दिया है।
कहा जा रहा है कि .ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन ड्रॉप डाउन कलेक्ट करेगी। दिवाली की वजह से ऐसा हो सकता है। शाम के शोज परकाफी असर देखने को मिला है। फिल्म 10 करोड़ कमा सकती है।
अक्षय कुमार की फिल्म को टॉर्चर बताया जा रहा है। सुमित कादेल के मुताबिक housefull 4 ब्रेन टॉर्चर और हॉरेबल है। स्क्रीन प्ले, डायरेक्शन, राइटिंग, डायलॉग्स अच्चे नहीं हैं। अक्षय अच्छे हैं लेकिन इस स्क्रिप्ट के साथ आए हैं सूट नहीं कर रहा। साजिद खान खुश होगेंकि उन्होंने इसे डायरेक्ट नहीं किया।
सुमित कादिल के मुताबिक फिल्म हाउसफुल 4 ने तीसरे दिन 10 करोड़ से ज्यादा ही कमाए हैं। संडे को फिल्म का कलेक्शन रहा 10.40 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म ने 41.75 करोड़ रुपए कमाए। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म को 30 करोड़ सोमवार को कलेक्शन के तौर पर चाहिए होंगे तब जाकर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी।
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 से जितनी उम्मीद थी फिल्म ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हाउसफुल फोर को मिले जुले रिएक्शन मिले। किसी ने फिल्म को धमाकेदार और पैसा वसूलक बताया तो कोई बोला ये फिल्म बेहद बकवास बिना सिर पैर वाली है। ओपनिंग डे पर फिल्म 25 करोड़ और उससे भी ज्यादगा का बिजनेस कर सकती है ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे। लेकिन फिल्म ने ठीक ठाकस बिजनेस किया।