Housefull 4 Box Office Collection Day 1 Updates: फिल्म हाउसफुल 4 सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर को आ चुकी है। सिनेमाघरों में आते ही फिल्म दर्शकों को खूब लोटपोट कर रही है। थिएटर्स में इस फिल्म को काफी एंजॉय किया जा रहा है। कॉमेडी से भरपूर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि कहा गया कि ओपनिंग डे पर मल्टीस्टारर फिल्म करीब 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है।  लेकिन फिल्म हाउसफुल 4 ने 18.85 करोड़ रुपए ही बंपर कमाई की।

जबकि दर्शक इस फिल्म को खुद को देखने से रोक नहीं पा रहे हैं। हालांकि Housefull 4 के आगे दो और बड़ी हिंदी फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली मौनी रॉय और राजकुमार राव की ‘मेड इन चाइना’ और दूसरी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की ‘सांड की आंख’।

तीनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला जरूर है। लेकिन ज्यादातर लोग अक्षय कुमार की फिल्म के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। इसकी वजह है कि ये कॉमेडी फिल्म है और दूसरा इस फिल्म में ढेर सारे सितारे देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं अक्षय की फिल्म का हर गाना सुपरहिट हुआ है। सॉन्ग ‘बाला’ तो सोशल मीडिया पर छा गया है। कई लोग तो गानों को एंजॉय करने भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं पहले दिन सिनेमाघरों में कैसा है इस फिल्म का हाल, फर्स्ट डे की कमाई को लेकर कैसा है लोगों का रिएक्शन..

Live Blog

15:28 (IST)26 Oct 2019
हाउसफुल 4 की 2 घंटा 30 मिनट की जर्नी हैं Full Of Fun

हाउसफुल 4 की 2 घंटा 30 मिनट की जर्नी हैं को बहुत ही फनी बताया जा रहा है। फिल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है सिनेमाघरों में। 

14:28 (IST)26 Oct 2019
'Housefull 4 देखना तो बनता है..'

क्रिटिक्स कह रहे हैं कि इस फिल्म को देखना तो बनता है।

13:34 (IST)26 Oct 2019
अक्षय की फिल्म को अक्षय का रिएक्शन..

अक्षय खन्ना ने अक्षय कुमार की फिल्म देख ऐसे किया रिएक्ट: फैंस के अलावा सेलेब्स भी फिल्म देख कर रिएक्ट कर रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म देख कर अक्षय खन्ना ने कहा- अ ग्रेट फिल्म। इस फिल्म को देख कर मैं अपनी हंसी रोक ही नहीं पाया। कॉमिक टाइमिंग कमाल है अक्षय, रितेश और ब़ॉबी देओल।

13:02 (IST)26 Oct 2019
शॉक में अक्षय कुमार के फैंस!

फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर अक्की फैंस के मन में काफी जोश है। लेकिन ओपनिंग डे की कमाई सामने आने के बाद अक्षय हेटर्स काफी खुश हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म लाइफटाइम 300 करोड़ रुपए पूरे करके दिखाएगी। जबकि कहा जा रहा था कि फिल्म 25 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करेगी। लेकिन ऐसा  नहीं हुआ। फिल्म हाउसफुल 4 ने पहले दिन 18.85 करोड़ रुपए ही कमाए। 

12:29 (IST)26 Oct 2019
अक्षय फैंस फिल्म देख कर बेहद खुश, सेकेंड हाफ से काफी इंप्रेस

अक्षय फैंस फिल्म देख कर बेहद खुश, सेकेंड हाफ से काफी इंप्रेस: फैंस कह रहे हैं कि हाउसफुल 4 का पहला भाग तो अच्छा है। वहीं सेकिंड हाफ और भी जबरदस्त है।

11:51 (IST)26 Oct 2019
बाला बने अक्षय को गंजे अवतार में पसंद कर रहे फैंस, हिट कराया BALA SONG

फिल्म में अक्षय कुमार बाला और हैरी के किरदार में हैं। रितेश देशमुख बांगडू महाराज और रॉय के रूप में दिखेंगे। बॉबी देओल धरम पुत्र और मैक्स बने दिखेंगे। कृति सेनन बनेंगी राजकुमारी मधु और कृति, पूजा हेगड़े होंगी राजकुमारी माला और पूजा, और कृति खरबंदा बनेंगी राजकुमारी मीरा और नेहा।

11:22 (IST)26 Oct 2019
Housefull 4: वीकेंड पर मचेगा धमाल

कहा जा रहा है कि इस फिल्म के पीछे लोग इतना पगला रहे हैं कि सोमवार से फिल्म के कलेक्श में और भी ज्यादा इजाफा देखा जा सकता है। वीकडेज में भी फिल्म धमाल मचाएगी।

10:35 (IST)26 Oct 2019
'कब खुले थिएटर का दरवाजा कब भागें..'

कुछ लोग फिल्म देखकर गुस्से में, बोले कब खुलेगा थिएटर का दरवाजा 

10:33 (IST)26 Oct 2019
Housefull 4 टिकट के लिए यूजर ने झेला नुकसान

एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है कि उसने अपनी गाड़ी में हाउसफुल 4 के टिकट्स रखे हुए थे। जब वह वापस अपनी गाड़ी में आया तो उसकी गाडी़ का शीशा टूटा हुआ था..

10:04 (IST)26 Oct 2019
लाइफटाइम इतना कमा सकती है Housefull 4

ट्रेड एनेलिस्ट अंदाजे लगा रहे हैं कि फिल्म हाउसफुल की धमाकेदार कमाई होने वाली है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 230 से 300 करोड़ रुपए आराम से कमाएगी।

09:50 (IST)26 Oct 2019
सितारों ने भी की Housefull 4 की तारीफ..

अरशद वारसी ने फिल्म हाउसफुल 4 को फुल ऑफ एंटरटेनमेंट बताया है। उनका कहना है कि इस फिल्म को मैंने कल रात देखा तब तक हंसा जब तक रोया नहीं। धमाल। थैंक्य़ू यार मुझे इतना हंसाने के लिए।

09:25 (IST)26 Oct 2019
अक्षय कुमार के हेटर्स ले रहे मजे..

जहां अक्षय के फैंस नाराज हैं, इधर अक्षय हेटर्स मजे ले रहे हैं।

09:23 (IST)26 Oct 2019
Akshay Kumar की फिल्म के रिव्यूज देख बोल पड़े फैंस, की गई सलमान की Bharat से तुलना..

तो कुछ लोग सलमान की भारत को लेकर तंज कसते नजर आए। अक्षय के फैंस बोले कि 'भारत को इतने ज्यादा रिव्यूज मिले थे। लगता है अक्षय सर ने पैसे नहीं दिए। ' बता दें, सलमानखान की भारत को वनवर्ड रिव्यू में स्मैश इट कहा गया था। साथ ही फिल्म को 5 में से4 स्टार्स दिए गए थे।

09:20 (IST)26 Oct 2019
Housefull 4 को मिले ऐसे रिव्यूज, रिव्यूज पर बोले थे अक्षय कुमार

तरण आदर्श के ऐसे रिव्यू सामने आने के बाद अक्षय के फैंस काफी नाराज हैं । फैंस कहते नजर आए कि उनके रिव्यू की अक्षय सर की फिल्म को जरुरत नहीं। एक फैन ने लिखा- एक इंटरव्यू में अक्षय सर नेकहा था कि इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज की जरूरत नहीं है। यह फिल्म बहुत फनी है पब्लिक इसे खुर रिवॉर्ड देगी। 

Replying to
As in recent interview sir told that movie like housefull dosent need good reviews by critics movie is too funny nd rewarded by public that enough
 
waise bhi we know paisa is paisa
sabko paiso ke aage jhukna hi pdta hai
09:17 (IST)26 Oct 2019
फिल्म हाउसफुल 4 को मिले इतने स्टार्स

फिल्म हाउसफुल 4 को मिले इतने स्टार्स: 'ट्रेड एनेलिस्ट ने वन वर्ड रिव्यू मेंबोला फिल्म डिसअपॉइंटिंग

09:16 (IST)26 Oct 2019
फैंस बोले वाह! पर ट्रेड एनेलिस्ट बोल-डिसअपॉइंटिंग

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 को जहां दर्शक जबरदस्त बता रहे हैं। वहीं ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म डिसअपॉइंटिंग है। तरण ने इस फिल्म को डेढ़ स्टार्स दिए हैं। तरण का कहनाहै कि फिल्म की कहानी अच्छी नहीं है साथ ही डायरेक्शन भी कुछ खास नहीं है।